Demand to Halt Demolition of Non-Government Buildings by Kalagarh Welfare Committee गैरसरकारी भवनों के ध्वस्तीकरण पर रोक लगाने की मांग , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDemand to Halt Demolition of Non-Government Buildings by Kalagarh Welfare Committee

गैरसरकारी भवनों के ध्वस्तीकरण पर रोक लगाने की मांग

Bijnor News - कालागढ़ कल्याण एवं उत्थान समिति ने सिंचाई विभाग से गैरसरकारी भवनों के ध्वस्तीकरण पर रोक लगाने की मांग की है। समिति का कहना है कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार ध्वस्तीकरण किया जाना अवैध होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 29 Jan 2025 10:38 PM
share Share
Follow Us on
गैरसरकारी भवनों के ध्वस्तीकरण पर रोक लगाने की मांग

स्वयंसेवी संगठन कालागढ़ कल्याण एवं उत्थान समिति द्वारा सिंचाई विभाग से गैरसरकारी भवनों के ध्वस्तीकरण पर रोक लगाने की मांग की है। समिति का कहना है कि कालागढ़ की आवासित कालोनियों में ध्वस्तीकरण न किए जाने सम्बन्धी न्यायालय के निर्देशों के बाद कुछ व्यापारी राजकीय आवासों में निवासरत थे। अन्यत्र स्थानांतरित हो चुके लोग आवास सम्बंधित विभाग को न सौंपकर अन्य व्यक्तियों को सौंपकर चले गए हैं। ऐसे कुछ व्यापारी स्वयं द्वारा निर्मित भवनों को ध्वस्त कर यहां दहशत का माहौल उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे हैं।

सिंचाई विभाग को सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा सात जनवरी 2025 को ध्वस्तीकरण स्थगित कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में यहां किसी भी तरह का ध्वस्तीकरण किया जाना आदेशों की अवहेलना होगी। सिंचाई विभाग को लिखे गए पत्र में ऐसे मामलों का संज्ञान लेकर किसी भी आवास अथवा भवन के ध्वस्तीकरण पर तत्काल प्रभावी रोक लगाए जाने की मांग की गई है।

समिति के सदस्य परशुराम ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा ध्वस्तीकरण रोक लगाए जाने के बावजूद किसी भी आवास अथवा भवन ध्वस्त कर मलबा उठाया जाना न्यायालय के आदेशों की अवहेलना होगी। यहां किसी भी तरह का ध्वस्तीकरण होने की स्थिति में समस्त संबंधित लोगों के विरूद्ध अवमानना वाद दायर किया जाएगा। मौके पर समिति के सचिव राजेश्वर अग्रवाल सहित सदस्य परशुराम तथा दीपक कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।