कालागढ़ डैम का छात्रों ने किया शैक्षिक भ्रमण
Bijnor News - राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत नहटौर के 100 छात्रों को कालागढ़ डैम का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। छात्रों ने रामगंगा बैराज पर सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। खंड शिक्षा अधिकारी शेर सिंह ने बच्चों को...
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत नहटौर से चयनित 100 छात्रों को कालागढ़ डैम का शैक्षिक भ्रमण कराया। छात्रों ने शिक्षकों के साथ रामगंगा बैराज पर सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत मॉडल निर्माण एवं क्विज प्रतियोगिता में सफल हुए सौ छात्रों का शैक्षिक भ्रमण के लिये चयन किया गया। बुधवार को नहटौर बीआरसी केंद्र पर शैक्षिक टूर बस को खंड शिक्षा अधिकारी शेरसिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्रों को कालागढ़ डैम के परिक्षेत्र में भ्रमण कराया गया। बच्चों ने रामगंगा बैराज पर साफ सफाई कर स्वच्छता संदेश भी दिया। बच्चों को क्षेत्र की भौगोलिक एवं ऐतिहासिक जानकारी के साथ-साथ विद्युत बनाने की वैज्ञानिक जानकारी भी प्रदान की गई। बच्चों ने जानकारी को अपनी नोटबुक में अंकित भी किया।शैक्षिक भ्रमण में खंड शिक्षा अधिकारी शेर सिंह ने कदम कदम पर बच्चों को निर्देशित किया।
शकील अहमद, प्रदीप कुमार, अब्दुल्लाह सिद्दीकी,डॉ संतोष कुमार, राम अवतार सिंह, हेमराज सिंह, मुनीश कुमार, शैलेंद्र प्रकाश, वर्णिका गहलोत, आंचल,सोनू तोमर, शिल्पी शुक्ला,सुखबीर सिंह आदि शिक्षकों ने सहयोग प्रदान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।