New Herbal Inhaler for Asthma Patients Developed by Ayurvedic Expert अस्थमा को नियंत्रित करेगा आयुर्वेदिक हर्बल इनहेलर, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNew Herbal Inhaler for Asthma Patients Developed by Ayurvedic Expert

अस्थमा को नियंत्रित करेगा आयुर्वेदिक हर्बल इनहेलर

Prayagraj News - प्रयागराज में, डॉ. वीरेंद्र कुमार ने अस्थमा मरीजों के लिए एक नया हर्बल इनहेलर विकसित किया है। इसमें हल्दी, शिरीष, सोमलता, भारंगी, वासा और सेंधा नमक जैसे हर्बल तत्व शामिल हैं। यह इनहेलर पूरी तरह से...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 6 May 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on
 अस्थमा को नियंत्रित करेगा आयुर्वेदिक हर्बल इनहेलर

प्रयागराज। अस्थमा (दमा) के मरीजों के लिए जल्द ही हर्बल इनहेलर बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय हंडिया के पूर्व बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र कुमार ने इसे तैयार किया है। उन्होंने यह इनहेलर इसी कॉलेज के प्राचार्य रहे डॉ. जीएस तोमर के निर्देशन में शोध कर तैयार किया है। हर्बल इनहेलर में मुख्य रूप से हल्दी, शिरीष, सोमलता, भारंगी, वासा और सेंधा नमक का उपयोग किया गया है। दावा है कि निशा भाष्कर योग नामक यह इनहेलर शत-प्रतिशत दुष्प्रभाव रहित होगा। अस्थमा ऐसी बीमारी, जिसमें सांस की नलियां सूजकर संकरी हो जाती हैं। ऐसी स्थिति में सांस लेने में तकलीफ, बार-बार सांस फूलने, सीटी जैसी आवाज आने, सीने में जकड़न और लगातार खांसी आने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।

यह बीमारी मुख्य रूप से धूल, धुआं, खान-पान, दीवार के पेंट, फूलों के परागकण से एलर्जी होने, प्रदूषण व ठंडी हवा के प्रभाव से होती है। इसे नियंत्रित करने के लिए इनहेलर को सबसे कारगर माना जाता है। यह बाजार में अलग-अलग क्षमता, गुणवत्ता के उपलब्ध हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।