Chaiwasa District Reviews Malaria and Filariasis Management Ahead of Monsoon सिविल सर्जन ने की फ़ाइलेरिया एवं मलेरिया नियंत्रण तैयारी की समीक्षा, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsChaiwasa District Reviews Malaria and Filariasis Management Ahead of Monsoon

सिविल सर्जन ने की फ़ाइलेरिया एवं मलेरिया नियंत्रण तैयारी की समीक्षा

चाईबासा में मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. सुशांतों मांझी और जिला वी.भी.डी. पदाधिकारी डॉ. मीना कलुन्डिया ने मलेरिया और फ़ाइलेरिया की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सभी अस्पतालों को बरसात से पहले मलेरिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 6 May 2025 01:52 PM
share Share
Follow Us on
सिविल सर्जन ने की फ़ाइलेरिया एवं मलेरिया नियंत्रण तैयारी की समीक्षा

चाईबासा।मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ .सुशांतों मांझी एवं जिला वी.भी.डी. पदाधिकारी डॉ मीना कलुन्डिया ने जिले के सभी प्रखंडों की फ़ाइलेरिया एवं मलेरिया की समीक्षा किया । सिविल सर्जन ने निर्देश दिया की बरसात से पहले सभी अस्पताल मलेरिया प्रबंधन की तैयारी पूरी कर लें।इलाज में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही होगी।जिला अस्पताल में मलेरिया वार्ड तैयार है गंभीर मरीजों को समय पर जिला अस्पताल भेजें। जिला वी.भी.डी. पदाधिकारी ने बताया की जिले में फ़ाइलेरिया एवं मलेरिया की दवाओं की उपलब्धता है ।मरीजों की समय पर दवा दिया जा रहा है।जिला वी.भी.डी. सलाहकार शशि भूषण महतो ने बताया कि आई.आर.एस. छिडकाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है।

15 मई से पुरे जिले में छिडकाव किया जाएगा। साथ ही ग्रामीण इलाकों में फीवर सर्वे किया जा रहा है, ताकि बीमारी की व्यापकता को रोका जा सके। गोइलकेरा, टोंटो एवं मनोहरपुर में मलेरिया के मरीज मिल रहे हैं,जिनका इलाज हेल्थ टीम बना कर किया जा रहा है। सुरजीत गोयल, पिरामल फाउंडेशन द्वारा बताया गया की पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान मुखिया की अध्यक्षता में चलाया जा रहा है। मच्छर से बचाव के लिए पुरे कपडे पहने एवं मच्छरदानी का प्रयोग करें। बारिश के पानी को जमा न होने दें एवं जमा पानी में तेल का छिडकाव करें। बैठक में मनीष कुमार एफ.एल.एन., दिनेश्वर प्रधान, पिरामल फाउंडेशन, सभी प्रखंड के वी.भी.डी. इंचार्ज एवं एम.टी.एस ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।