Which team hits most Sixes in IPL 2025 so far Rajasthan Royals leads the chart CSK at bottom know where is RCB and MI IPL 2025 में अब तक किस टीम ने लगाए कितने छक्के? देखिए लिस्ट; प्लेऑफ्स से बाहर हो चुकी है नंबर वन टीम
Hindi NewsफोटोखेलIPL 2025 में अब तक किस टीम ने लगाए कितने छक्के? देखिए लिस्ट; प्लेऑफ्स से बाहर हो चुकी है नंबर वन टीम

IPL 2025 में अब तक किस टीम ने लगाए कितने छक्के? देखिए लिस्ट; प्लेऑफ्स से बाहर हो चुकी है नंबर वन टीम

IPL 2025 में 55वें मैच तक के आंकड़ों को देखें तो उस टीम ने इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं, जो प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो चुकी है। ये टीम कोई और नहीं, बल्कि राजस्थान रॉयल्स है। तीन टीमों के 100+ छक्के हो चुके हैं।

Vikash GaurTue, 6 May 2025 01:52 PM
1/11

IPL 2025 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली टीमें

आपको जानकर हैरानी होगी कि आईपीएल 2025 में 55वें मैच तक के आंकड़ों को देखें तो उस टीम ने इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं, जो प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो चुकी है। तीन टीमें ऐसी हैं, जिन्होंने 100 से ज्यादा छक्के जड़े हैं। किस टीम ने कितने छक्के जड़े हैं, ये जान लीजिए।

2/11

नंबर 1 है राजस्थान रॉयल्स

IPL 2025 में सबसे ज्यादा छक्के 55वें मैच तक जड़ने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स है। आरआर की ओर से 12 मैचों में अब तक 123 छक्के लग चुके हैं।

3/11

दूसरे नंबर पर है पंजाब

आईपीएल के 18वें सीजन में अब तक सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स है। पीबीकेएस के बल्लेबाजों ने 11 मैचों में 114 छक्के जड़े हैं।

4/11

LSG है नंबर 3 पर

लखनऊ सुपर जायंट्स टॉप 3 में है, जिसने इस सीजन अब तक खेले 11 मैचों में 111 छक्के जड़े हैं।

5/11

4 नंबर पर है RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी भले ही पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, लेकिन छक्के जड़ने के मामले में चौथे नंबर पर है। आरसीबी ने 96 छक्के अब तक जड़े हैं।

6/11

Top 5 में है MI

मुंबई इंडियंस टॉप 5 में है। मुंबई ने अब तक आईपीएल 2025 के 11 मैचों में 95 छक्के जड़े हैं।

7/11

छठे नंबर पर गुजरात के टाइटन्स

गुजरात टाइटन्स का नाम लिस्ट में छठे नंबर पर है, जिन्होंने 10 मैचों में 85 छक्के अब तक जड़े हैं। सबसे कम मैच गुजरात ने ही खेले हैं।

8/11

7वें नंबर पर दिल्ली के दबंग

दिल्ली कैपिटल्स का नाम लिस्ट में सातवें नंबर पर है, जो पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। डीसी के बल्लेबाजों ने 11 मैचों में कुल 85 छक्के जड़े हैं।

9/11

KKR कै 8वें नंबर पर

कोलकाता नाइट राइडर्स के पास एक से एक बड़ा पावर हिटर है, लेकिन केकेआर की ओर से अब तक 11 मैचों में सिर्फ 81 छक्के लगे हैं। केकेआर 8वें नंबर पर है।

10/11

SRH की यहां भी कहानी खराब

सनराइजर्स हैदराबाद के पास देखा जाए तो अन्य टीमों के मुकाबले बड़े सिक्स हिटर हैं, लेकिन टीम 11 मैचों में 10 पारियों में सिर्फ 77 छक्के जड़ पाई है।

11/11

CSK यहां भी नंबर 10 पर

चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल की तरह यहां भी फिसड्डी है। सीएसके ने अब तक खेले 11 मैचों में कुल 66 छक्के जड़े हैं, जो टीम के लिए चिंता का कारण भी रहा है।