Efforts to Combat Mosquitoes and Diseases in Nagina मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के रोकथाम की मांग, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsEfforts to Combat Mosquitoes and Diseases in Nagina

मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के रोकथाम की मांग

Bijnor News - नगीना में मच्छरों और बीमारियों के प्रकोप को रोकने के लिए पूर्व सभासद मुअज्जम हुसैन रियाज़ी ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने फोगिंग, कीटनाशक छिड़काव और सफाई की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 22 March 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on
मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के रोकथाम की मांग

नगीना। नगीना में मच्छरों और बीमारियों के प्रकोप को रोकने के लिए पूर्व सभासद मुअज्जम हुसैन रियाज़ी ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संदीप सक्सेना को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने गर्मी के मौसम में बढ़ते मच्छरों और बीमारियों के खतरे की ओर ध्यान दिलाया और नगर में फोगिंग, कीटनाशक छिड़काव, और सफाई कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि मच्छरों और उनके लारवा को खत्म करने के लिए नालियों की सफाई और गंदे पानी को जारी करना आवश्यक है। इससे मच्छरों और मक्खियों की पैदावार में कमी आएगी और नगर रोग मुक्त रहेगा।

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सक्सैना ने बताया कि एक अप्रैल से नगर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत एंटी लार्वा दवाइयों और कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा और नगर में सफाई व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त किया जाएगा। स्वास्थ्य निरीक्षक धीरज रॉय वर्मा ने बताया कि नगर में सफाई व्यवस्था को और अधिक चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है ताकि नगर रोग मुक्त रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।