चांदपुर-बास्टा मार्ग जल्द बनवाया जाए
Bijnor News - चांदपुर में भाकियू लोक शक्ति संगठन ने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें चांदपुर-बास्टा मार्ग, रुके दाखिल खारिज और आवारा पशुओं से मुक्ति की मांग की गई। जिला उपाध्यक्ष...

चांदपुर में बुधवार को भाकियू लोक शक्ति संगठन की मासिक पंचायत तहसील प्रांगण में आयोजित की गई। जिसमें 13 सूत्रीय किसानों की मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जलीलपुर ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह काकरान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में कहा कि चांदपुर-बास्टा मार्ग जल्द बनवाया जाए। किसानों के रुके हुए दाखिल खारिज तुरंत कराया जाए और थानों में लंबित पड़ी शिकायतों को सुनाया जाए। नए राशन कार्ड में आधार कार्ड बनाया जाए। इसके अलावा किसानों को आवारा पशुओं में गुलदार से मुक्ति दिलाई जाए और सभी टोल प्लाजा पर फ्री आने-जाने की सुविधा दिलाई जाए।
अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र प्रधान ने और संचालन ब्लाक महासचिव कमल सिंह ने किया। मौके पर कमल सिंह, गजेंद्र सिंह, नाथू सिंह ,विजेंद्र सिंह ,भीष्म त्यागी, चंद्रपाल सिंह चौहान, ओंकार सिंह, सतपाल सिंह, अहमद सुधीर, गजराज सिंह, भागेंद्र सिंह सविता वर्मा सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।