किसानों ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
Bijnor News - भाकियू भानु गुट की मासिक बैठक में किसानों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। बैठक के बाद किसानों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा, जिसमें आतंकी हमले की जिम्मेदारी तय करने, नहरों में पानी छोड़ने, प्राकृतिक...

भाकियू भानु गुट की मासिक बैठक में विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक के बाद किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की। इसके अलावा किसानों ने नहरों में नियमित पानी छोड़ने, प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान का आकलन कर समय से किसानों को सहायता राशि उपलब्ध कराने, किसान आयोग का गठन, किसानों के समस्त कर्ज माफ करने की मांग की। बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश चौहान, राजेंद्र सिंह तारा सिंह सत्येंद्र चौहान, चेतन कुमार, लव कुश दीपक चौहान आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।