Farmers Protest for Extended Use of Pontoon Bridge After Recent Boat Tragedy on Ganga River समय से पहले पान्टून पुल खोलने पर आक्रोशित किसानों ने दिया धरना, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFarmers Protest for Extended Use of Pontoon Bridge After Recent Boat Tragedy on Ganga River

समय से पहले पान्टून पुल खोलने पर आक्रोशित किसानों ने दिया धरना

Bijnor News - गंगा नदी में नाव डूबने से कई हादसे हुए हैं। इसे देखते हुए चार साल पहले पांटून पुल का निर्माण किया गया था। हाल ही में पुल को जल्दी खोले जाने के खिलाफ किसानों ने प्रदर्शन किया। किसानों ने मांग की कि पुल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 17 May 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
समय से पहले पान्टून पुल खोलने पर आक्रोशित किसानों ने दिया धरना

चंदक। थाना मंडावर के गांव डैबलगढ़ व राजारामपुर के सामने गंगा नदी में नाव डूबने से काफी बार हादसे हो चुके हैं। जिसमें एक नाव गंगा नदी में डूबने से दस महिलाओं की मौत हो चुकी थी। उसी को देखते हुए किसानों की मेहनत और सरकार की ओर से गंगा नदी पर चार वर्ष पूर्व पांटून पुल का निर्माण कराया गया था जिसमें पांटून पुल को अक्टूबर माह के महीने में लोहे के पिपो से लगाया जाता है और बरसात शुरू होने से पहले 15 जून के आसपास उसको खोल दिया जाता है । शुक्रवार को क्षेत्र के ग्रामीणों को सूचना मिली की पांटून पुल को ठेकेदार द्वारा खोला जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश पैदा हो गया और क्षेत्र के रावली, बृह्मपुरी, राजारामपुर, डैवलगढ़ ,रघुनाथपुर, बादशाहपुर, काजीवाला चाहड़वाला, बीरुवाला सहित दर्जनों गांव के किसानों ने पांटून पुल पर पहुंच कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

ग्रामीणों का आरोप है कि पांटून पुल का ठेकेदार प्रफुल्ल सिंह आये दिन किसानों को परेशान करता रहता है किसानों का कहना है कि पांटून पुल को 20 जून तक चलने दिया जाये जिससे किसान अपनी फसलों की देखभाल अच्छी तरह से कर सके और बालावाली से लेकर रावली तक के किसानों को कोई दिक्कत न हो पांटून पुल से किसानों को बहुत लाभ मिलता है। नाव का सहारा नहीं लेना पड़ता है। किसानों ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि पांटून पुल को 20 जून के आसपास खोला जाये। किसानों को इकठ्ठा देख ठेकेदार मौके से भाग निकला। किसानों ने ठेकेदार को मौके पर बुलाया। ग्रामीणों और ठेकेदार प्रफुल्ल सिंह के बीच हुई वार्ता में निर्णय लिया गया कि पांटून पुल को कुछ और दिन चलाया जाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।