Inauguration of Shri Ram Leela Stage by Local Committee in Jhalu श्रीराम का जीवन हमें संस्कारी बनने की प्रेरणा देता है: मौसम, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsInauguration of Shri Ram Leela Stage by Local Committee in Jhalu

श्रीराम का जीवन हमें संस्कारी बनने की प्रेरणा देता है: मौसम

Bijnor News - झालू में श्री रामलीला नाटक समाज समिति द्वारा श्री रामलीला मंच का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन सदर विधायक सुचि चौधरी और वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने किया। उन्होंने नवरात्र की बधाई दी और रामलीला देखने आने वालों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 4 Oct 2024 07:06 PM
share Share
Follow Us on
श्रीराम का जीवन हमें संस्कारी बनने की प्रेरणा देता है: मौसम

झालू। नगर में श्री रामलीला नाटक समाज समिति द्वारा श्री रामलीला मंच का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन सदर विधायक सुचि चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट ऐश्वर्या मौसम चौधरी एवं शिवम एडवोकेट ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट ऐश्वर्या मौसम चौधरी ने सभी को नवरात्र की बधाई और शुभकामनाएं दीं। कहा कि बड़े सौभाग्य शाली लोग होते हैं वो सब जो इस भौतिकता वाले युग मे अपनी मोबाइल और सोशल मीडिया छोड़कर प्रभु श्रीराम के जीवन पर आधारित रामलीला का मंचन देखने आते हैं। शिवम एडवोकेट ने भी संबोधित कर कमेटी और क्षेत्रवासियों को बधाइयां दीं। इस दौरान मुकेश वर्मा, सुदेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, विकास जोशी, निकेश जोशी, आकाश मेहरा, दीपू मेहरा, निखिल, शुभम जोशी, जोगेन्दर सिंह, विशाल रटोलिया, अंकित रटोलिया, आशीष शर्मा, भूपेंद्र सिंह राय, राकेश, चंद्रपाल सैनी, कमल सिंह, निपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।