Leopard Killed in Road Accident in Nagina Forest Department Investigates अज्ञात वाहन की टक्कर में गुलदार की मौत , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsLeopard Killed in Road Accident in Nagina Forest Department Investigates

अज्ञात वाहन की टक्कर में गुलदार की मौत

Bijnor News - नगीना में एक गुलदार की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना स्थल पर वन विभाग और पुलिस पहुंची, और गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए हाफिज इब्राहीम पौध शाला ले जाया गया। वन क्षेत्र अधिकारी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 8 March 2025 07:21 AM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन की टक्कर में गुलदार की मौत

नगीना। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गुलदार की मौत, मोके पर वन विभाग की टीम और पुलिस भी पहुंची। घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया। वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे लेकर मोथे पुर स्थित हाफिज इब्राहिम पौध शाला लेकर चले गए। जहां से अधिकारीयों के अगले आदेश आने तक शव के पोस्टमार्टम की तैयारी की जाएगी। नगीना -नजीबाबाद स्थित ग्राम स्थित हैज़र पुर मार्ग सड़क पर शुक्रवार की सुबह सवेरे उस समय लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गई जब मार्ग पर एक गुलदार जिसके मुंह से खून बह रहे का शव सड़क पर पड़ा दिखाई दिया। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह रात्रि के समय किसी अज्ञात वाहन ने इसको टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गई। तुरन्त ही गुलदार की मौत की सूचना पर वन विभाग की टीम और नगीना पुलिस मौके पर पहुंच गई। गुलदार की सूचना पर एसडीओ वन विभाग आयुष्मान मित्तल, वन क्षेत्र अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा, वन दरोगा धर्मेंद्र कुमार व चालक राजीव कुमार, एंव कांस्टेबिल लाल सिंह मौके पर पहुंचे और गुलदार के शव को के कब्जे में लेकर घटना स्थल का मौका मुयना किया। गुलदार की मौत के तथ्यों को जानने के लिये मौके पर जांच पड़ताल की। इस सम्बंध में वन विभाग की टीम ने बताया कि गुलदार मादा है जिस की आयु लगभग दो वर्ष है। वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव घटना से स्थल से उठाकर मोथे पर हाफिज इब्राहीम पौध शाला पहुंचाया जहां से अधिकारियों के अगले आदेश पर पोस्टमार्टम के बाद उसका अन्तिम संस्कार कर दिया जाएगा। वन विभाग के वन क्षेत्र अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज की जायेगी।

वन क्षेत्र अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि गुलदार के शव का पोस्टमार्टम हो गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सड़क हादसे में गुलदार की मौत हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।