नगीना विधायक ने विधानमंडल दल की बैठक में महत्त्वपूर्ण मुद्दे उठाए
Bijnor News - नगीना विधायक मनोज पारस ने विधानमंडल दल की बैठक में पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव से कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। उन्होंने आरक्षण की समीक्षा, रामलीला मैदानों के सौंदर्यकरण, और अनुसूचित जातियों के लिए...

नगीना विधायक मनोज पारस ने विधानमंडल दल की बैठक में पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव के सामने कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। उन्होंने पर्यटन विभाग में आरक्षण की समीक्षा करने और जहां आरक्षण पूर्ण नहीं है, वहां जल्द से जल्द आरक्षण पूरा करने का निर्देश देने की मांग की। इसके अलावा, उन्होंने नगीना विधानसभा क्षेत्र के रामलीला मैदानों के सौंदर्यकरण के लिए रामलीला मंच, बाउंड्री वॉल, बाथरूम टाइल्स, पीने का पानी, हाई मास्क लाइट आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने यह भी प्रस्ताव रखा कि अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को ढाबा, होटल, रिसोर्ट बनाने के लिए दी जाने वाली सब्सिडी 30% से बढ़ाकर 50% तक की जाए। अल्पसंख्यक समाज के व्यक्तियों के लिए भी सब्सिडी 25प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत से 40प्रतिशत तक करने का प्रस्ताव रखा गया।
इसके अलावा, उन्होंने अमानगढ़ रेंज के पास अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा जमीन आवंटित करने की मांग की। उन्होंने अमानगढ़ रेंज में वन विभाग के सहयोग से एक गेस्ट हाउस बनाने और नजीबाबाद में स्थित सुल्ताना डाकू के किले का जिर्णोद्धार कर पर्यटन स्थल बनाने की मांग भी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।