National Powerlifting and Arm Wrestling Championship Concludes at Krishna College पॉवर लिफ्टिंग और आर्म्ड रेसलिंग में दिखाई प्रतिभा , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsNational Powerlifting and Arm Wrestling Championship Concludes at Krishna College

पॉवर लिफ्टिंग और आर्म्ड रेसलिंग में दिखाई प्रतिभा

Bijnor News - कृष्णा कॉलेज में भगत सिंह स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से दो दिवसीय पावर लिफ्टिंग और आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि चौधरी दिगंबर सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 28 April 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
पॉवर लिफ्टिंग और आर्म्ड रेसलिंग में दिखाई प्रतिभा

कृष्णा कॉलेज में लीजेंड भगत सिंह स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर की दो दिवसीय पावर लिफ्टिंग और आर्म रैसलिंग की प्रतियोगिता का समापन किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि चौधरी दिगंबर सिंह प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन, डॉ. शलभ अहलावत एमएस आर्थो, महाविद्यालय संस्थापक निदेशक राजीव कुमार, चेयरमैन मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से किया। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता के दूसरे दिन पावर लिफ्टिंग में अपने बल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न भार वर्गों के बीच पावर लिफ्टिंग में युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगियों में खेल के प्रति दर्शकों का जबरदस्त जोश व उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता में 0.53 में 13ए 53.59 में 15ए 59.66 में 6ए 66.74 में किलोग्राम वर्ग के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया व अपना जोर दिखाकर दर्शकों की प्रशंसा के पात्र बने। प्रतियोगिता में स्थानीय और अन्य राज्यों से आए विभिन्न युवा प्रतिभागियों ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन लगभग 180 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सभी वर्गों में चीफ जज मुताहिर खान, तनवीर खान व अन्य जजों के रूप में चंद्रवीर, अहमद, मोहम्मद यूसुफ, अभिनव वर्मा, सिद्धार्थ व विकास कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन रोहित राजपूत ने किया। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, केरल, राजस्थान, हरियाणा आदि राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जितने वाले विजेताओं को तीन लाख रुपये तक के पुरस्कारए मेडल व प्रमाण पत्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।