गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में विशेष कीर्तन दरबार सम्पन्न
Bijnor News - गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में स्व. सरदार बचन सिंह सलूजा और माता सतवंत कौर सलूजा की पुण्य स्मृति में विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड...
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में स्व. सरदार बचन सिंह सलूजा एवं स्व. माता सतवंत कौर सलूजा की पुण्य स्मृति में श्रद्धा और भक्ति भाव से विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के तीन दिवसीय अखंड पाठ की पूर्णता के साथ हुई। इस अवसर पर सलूजा परिवार के सरदार कमलजीत सिंह, बीबी तेजेंद्र कौर सहित परिजनों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष नतमस्तक होकर संगत की चढ़दी कला की अरदास की। लखनऊ से आए रागी जत्थे भाई सुखप्रीत सिंह खालसा एवं भाई पवनदीप सिंह खालसा ने भावपूर्ण गुरबाणी कीर्तन से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। दीवान हाल ‘वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह के जयकारों से गूंज उठा।
गुरुद्वारा प्रबंध समिति द्वारा रागी जत्थे व सलूजा परिवार को सेवा भावना के लिए सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। ज्ञानी रघुवीर सिंह ने गुरुवाणी द्वारा संगत को जीवन में सेवा, भक्ति और सच्चाई का महत्व समझाया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक अरदास और विशाल लंगर से हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।