अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, दबकर चालक की मौत
Bijnor News - नगीना-बुंदकी मार्ग पर एक ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से चालक एहसान की मौत हो गई। शनिवार शाम को गन्ने से लदी ट्रॉली के साथ निकले एहसान ने ओवरटेक करते समय एक वाहन को बचाने का प्रयास किया, जिससे ट्रैक्टर पलट...

नगीना-बुंदकी मार्ग पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। जिसके नीचे दबकर चालक की मौत हो गई। शनिवार शाम नगीना-बुंदकी पर रावलहेड़ी रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर नगीना से बुंदकी की ओर जा रहा ग्राम किशोरपुर रमन वाला थाना नजीबाबाद निवासी एहसान 45 वर्ष पुत्र मुन्ना द्वारा गन्ने से लदी ट्रॉली ला रहा था। ओवरटेक करते समय अचानक आए वाहन को बचाने में ट्रैक्टर पलट गया। घटना के समय चालक व उसके साथ ट्रैक्टर पर बैठे एक अन्य व्यक्ति कार्तिक पुत्र सतीश द्वारा ट्रैक्टर से कूदकर खुद को बचाने का प्रयास किया। कार्तिक बच गया जबकि चालक ट्रैक्टर के नीचे ही दब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचित किया जिससे परिजन मौके पर पहुंच गए।
उधर बुंदकी शुगर मिल की क्रेन द्वारा ट्रैक्टर को उठाकर दबे चालक को निकाला गया। जिसे एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगीना पर भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक अपने पीछे एक पत्नी दो पुत्र और दो बेटियां रोटा बिखता छोड़ गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।