बिजनौर: मारपीट-धमकी व फायरिंग के दो आरोपी तमंचे के साथ गिरफ्तार
Bijnor News - नूरपुर के गांव पूरनपुर नगला में यूसुफ उर्फ सोनू से मारपीट और फायरिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से अवैध तमंचे और खोखे बरामद हुए हैं। यूसुफ ने शिकायत दर्ज कराई थी...
नूरपुर। क्षेत्र के गांव पूरनपुर नगला निवासी यूसुफ उर्फ सोनू से मारपीट व फायरिंग के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। उनसे तमंचा भी बरामद हुए हैं। सोमवार को पूरनपुर नगला निवासी युसुफ उर्फ सोनू पुत्र लतीफ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गांव का सफीक पुत्र यामीन उसके साथ रंजिश रखता है। रविवार को सफीक ने उसको फोन पर धमकी दी थी। सोमवार को फरदीन पुत्र नफीस, हारून पुत्र फारूख निवासी पूरनपुर नंगला, दीक्षित पुत्र परवेन्द्र निवासी गांव शाहपुर खेड़ी थाना स्योहारा, कार्तिक पुत्र रवि निवासी गांव खानपुर बिल्लौच नूरपुर, मोनिस व अभिषेक निवासी गांव सेह थाना शिवालाकलां सफीक के साथ अवैध तमंचे और लाठी डंडे लेकर उसके घर में घुस आए। जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। इसके बाद वे फरार हो गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी फरदीन पुत्र नफीस को एक तमंचा, एक खोखा और हारून पुत्र फारूख को तमंचा, दो खोखों के साथ गिरफ्तार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।