अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के समर्थन में उतरे BJP नेता, गिरफ्तारी को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, बोले-जल्द मिले न्याय
अंबेडकर नगर से बीजेपी नेता और पूर्व सांसद रितेश पांडे ने अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के समर्थन में खुलकर बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रोफेसर की गिरफ्तारी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और उनकी रिहाई की मांग की है।

यूपी के अंबेडकर नगर से भाजपा नेता और पूर्व सांसद रितेश पांडे अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रोफेसर की गिरफ्तारी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। पूर्व सांसद ने शेयर अपने पोस्ट में उनकी रिहाई की मांग की है। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर पर दिए गए विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के लिए हरियाणा पुलिस ने प्रोफेसर अली खान को गिरफ्तार किया था।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रितेश पांडे ने लिखा," अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद की गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं प्रोफ़ेसर अली ख़ान को व्यक्तिगत रूप से जानता हूँ, हम दोनों बहुत समय से मित्र हैं। मैं उनके परिवार से भी अच्छी तरह परिचित हूँ और अभी उनके परिवार को उनकी आवश्यकता भी है। प्रोफ़ेसर अली ख़ान बहुत भले और समझदार व्यक्ति हैं। राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण पर कोई प्रश्नचिह्न नहीं लगाया जा सकता है।
भाजपा नेता ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "सोशल मीडिया के जिस पोस्ट के आधार पर उन पर केस किया गया है और गिरफ़्तारी हुई है, वह पोस्ट उन्होंने हटा भी दिया था। वैसे भी उस पोस्ट में ऐसी कोई बात नहीं कही गई थी, जिसके लिए पुलिस में शिकायत की जाए या उन्हें गिरफ़्तार किया जाए। मैं यह आशा करता हूँ कि प्रोफेसर अली ख़ान के साथ शीघ्र न्याय हो. इस तरह से कार्रवाई करना न्यायसंगत नहीं है।"
प्रोफेसर के किस टिप्पणी पर मचा था बवाल
अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद महिला अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह द्वारा की गई प्रेस कांफ्रेंस को लेकर कहा था कि ये प्रेस ब्रीफिंग दिखावा और ढोंग है। महिला अधिकारियों को आगे करना एक दिखावा है और नरैटिव खड़ा करने की कोशिश है।
कौन हैं प्रोफेसर अली खान
अली खान महमूदाबाद ने इतिहास से पढ़ाई की है। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी और एमफिल की डिग्री हासिल की है। राजनीतिक टिप्पणीकार और स्तंभकार अली खान ने पॉलिटिकल साइंस और यूनिवर्सिटी ऑफ दमिश्क से अरबी की भी पढ़ाई की है। अली खान दिवंगत आमिर मोहम्मद खान के बेटे हैं । इनकी शादी जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री हसीब द्राबू की