BJP MLA Yogesh Verma still slapped pain did not reach the assembly said kya muhn dikhaunga भाजपा विधायक योगेश वर्मा को अब भी थप्पड़ का 'दर्द', नहीं पहुंचे विधानसभा, बोले- क्या मुंह दिखाउंगा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़BJP MLA Yogesh Verma still slapped pain did not reach the assembly said kya muhn dikhaunga

भाजपा विधायक योगेश वर्मा को अब भी थप्पड़ का 'दर्द', नहीं पहुंचे विधानसभा, बोले- क्या मुंह दिखाउंगा

लखीमपुर खीरी से भाजपा विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ का दर्द अब भी सता रहा है। सोमवार को लखनऊ में मौजूद रहने के बाद भी विधानसभा के सत्र में शामिल होने नहीं गए। कहा कि जब विधायक होते हुए मुझे ही न्याय नहीं मिला तो विधानसभा में जाकर जनता को क्या न्याय दिला पाउंगा।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 04:12 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा विधायक योगेश वर्मा को अब भी थप्पड़ का 'दर्द', नहीं पहुंचे विधानसभा, बोले- क्या मुंह दिखाउंगा

लखीमपुर खीरी से भाजपा विधायक योगेश वर्मा को दो महीने बाद भी थप्पड़ का दर्द है। सोमवार को लखनऊ में मौजूद रहने के बाद भी विधानसभा के सत्र में शामिल होने नहीं गए। कहा कि जब विधायक होते हुए मुझे ही न्याय नहीं मिला तो विधानसभा में जाकर जनता को क्या न्याय दिला पाउंगा। विधानसभा में साथियों को क्या मुंह दिखाउंगा। इसलिए ही विधानसभा में जाने की हिम्मत नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कार्रवाई का आश्वासन दिया था लेकिन दो महीने बाद भी कुछ नहीं हुआ।

विधायक योगेश वर्मा के साथ 9 अक्टूबर को थप्पड़ मारने की घटना हुई थी। लखीमपुर में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव के नामांकन के दौरान जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने पुलिस के सामने ही विधायक की पिटाई कर दी थी। उन्हें कई थप्पड़ जड़ दिए थे। अवधेश सिंह के सहयोगियों ने भी विधायक की पिटाई कर दी थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। विधायक ने पुलिस को तहरीर भी दी थी, कई दिन बाद एफआईआर तो हुई लेकिन उसके बाद कुछ नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें:रामायण पर हाथ रख कह रहा शराब नहीं पी; थप्पड़ कांड पर BJP विधायक का गुस्सा फूटा
ये भी पढ़ें:BJP विधायक को मार दिया थप्‍पड़, अर्बन बैंक के नामाकंन में हाथापाई; Video वायरल

अपने साथ हुई इस नाइंसाफी से खफा होकर ही विधायक योगेश वर्मा सोमवार को विधानसभा के सत्र में शामिल होने नहीं पहुंचे। विधायक ने कहा कि मेरे साथ हुई घटना को पार्टी ने गंभीरता से नहीं लिया। न ही आरोपी पर उचित कार्रवाई हुई। कहा कि सदन आकर क्या करें। हिम्मत नहीं पड़ रही है, आखिर अपने साथियों को क्या जवाब देंगे। अब तक न्याय नहीं मिला है। कहा कि अपने मित्रों के साथ कैसे बैठूंगा। किस मुंह से विधानसभा जाऊं। 1988 से अब तक लगातार मैं राजनीति कर रहा हूं, आजतक मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं लगा है। इसके बाद भी इतनी बड़ी घटना के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें:संभल में सबूत के बाद गिरफ्तारी, एक भी पत्थरबाज नहीं बचेगा, विस में गरजे CM योगी

गौरतलब है कि भाजपा ने इस मामले में आरोपी चार कार्यकर्ताओं को पार्टी से बर्खास्त किया था। इनमें लखीमपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की निवर्तमान अध्यक्ष पुष्पा सिंह, उनके पति व पार्टी के सक्रिय सदस्य अवधेश सिंह समेत जिला भाजपा उपाध्यक्ष अनिल यादव और ज्योति शुक्ला शामिल हैं। पुष्पा सिंह अवधेश सिंह की पत्नी हैं।