Bloody fight between baraati and gharaati during jaimala over cooler air young man beaten to death कूलर की हवा को लेकर जयमाल के दौरान बाराती-घराती में खूनी संघर्ष, युवक की पीट-पीटकर हत्या, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsBloody fight between baraati and gharaati during jaimala over cooler air young man beaten to death

कूलर की हवा को लेकर जयमाल के दौरान बाराती-घराती में खूनी संघर्ष, युवक की पीट-पीटकर हत्या

यूपी के जौनपुर में कूलर की हवा को लेकर बारातियों और घरातियों में खूनी सघर्ष हो गया। इसमें एक बाराती की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस की मौजूदगी में ही शादी की रस्में पूरी कराई गईं। बारात प्रतापगढ़ से महराजगंज के बरहुपुर गांव में आयी थी।

Yogesh Yadav महराजगंज (जौनपुर) हिन्दुस्तान संवादFri, 16 May 2025 03:08 PM
share Share
Follow Us on
कूलर की हवा को लेकर जयमाल के दौरान बाराती-घराती में खूनी संघर्ष, युवक की पीट-पीटकर हत्या

यूपी के जौनपुर में महाराजगंज थाना क्षेत्र के बरहुपुर गांव में गुरूवार को आई बारात में जयमाल के दौरान कूलर की हवा को लेकर बाराती व घरातियों के बीच खूनी संषर्ष हो गया। घरातियों की पिटाई से एक बाराती की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस की मौजूदगी में ही शादी का कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ और सुबह दुल्हन की विदाई कराकर वर पक्ष के लोग वापस घर चले गए।

प्रतापगढ़ जिले के भूजेपुर गांव निवासी रामजी मौर्य के बेटे सुनील मौर्य की बारात गुरुवार की रात महराजगंज के क्षेत्र पंचायत सदस्य और बरहुपुर के निवासी विरेन्द्र मौर्य की चचेरी बहन खुशबू मौर्य से शादी के लिए पहुंची थी। तय समय पर बारात आयी और हंसी खुशी द्वारचार हुआ। इसके बाद लोग जयमाल के लिए बैठे थे। इसी दौरान किसी घराती ने कूलर की हवा अपनी ओर मोड़ लिया। इसको लेकर बारातियों ने विरोध किया। इस पर बाराती-घरातियों में कहासुनी होने लगी।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इमाम को ATS ने पकड़ा, बस रुकवाकर एक्शन

देखते ही देखते विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि मारपीट होने लगी। इससे मौके पर अफरातफरी मच गयी। भगदड़ के बीच जयमाल का कार्यक्रम भी रुक गया। मारपीट के दौरान गांव के कुछ मनबढ़ों बारात में आए 34 साल के कमल कुमार को बुरी तरह से पीट दिया था। इससे उसकी हालत नाजुक हो गई। लोग उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। इधर मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्म पूरी हुई। पुलिस ने मारपीट करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।