मर्चेंट नेवी अफसर को ढूंढ रहा था भाई, तभी भाभी पर हुआ शक, पढ़िए कैसे खुला ड्रम में बंद 15 टुकड़ों का राज?
- मुस्कान ने सौरभ को दवा देकर बेहोश कर दिया और फिर प्रेमी साहिल के साथ मिलकर उसके सीने में चाकू से कई वार किए। हत्या करने के बाद उसका सिर काटा और फिर हाथ, पैर सब अलग-अलग करते हुए लाश के 15 टुकड़े कर डाले। फिर इन टुकड़ों को ड्रम में भरकर सीमेंट का घोल डालकर सील कर दिया।

लंदन में मर्चेंट नेवी अफसर रहे सौरभ राजपूत (उम्र 32 वर्ष) के मेरठ में पत्नी और उसके प्रेमी के हाथों बेरहमी से हुए कत्ल ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। आज हर किसी की जुबान पर इस सनसनीखेज हत्याकांड का जिक्र है। शादी के बाद पति या पत्नी के नाजायज रिश्तों में हत्याएं पहले भी हुई हैं लेकिन इस मामले में पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए जिस तरीके का इस्तेमाल किया वह अपने आप में बिल्कुल अलग और किसी फिल्मी कहानी की तरह है। मुस्कान ने सौरभ को दवा देकर बेहोश कर दिया और फिर प्रेमी साहिल के साथ मिलकर उसके सीने में चाकू से कई वार किए। हत्या करने के बाद उसका सिर काटा और फिर हाथ, पैर सब अलग-अलग करते हुए लाश के 15 टुकड़े कर डाले। फिर इन टुकड़ों को ड्रम में भरकर सीमेंट का घोल डाल दिया। डेडबॉडी के टुकड़ों को पैक करने के बाद दोनों हिमाचल घूमने चले गए। ड्रम में पूरी तरह सील मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत के शरीर के 15 टुकड़ों का राज शायद राज ही रह जाता अगर सौरभ के छोटे भाई राहुल ने उसकी खोजबीन न शुरू कर दी होती। भाई को ढूंढ रहे राहुल को एक वाकये की वजह से भाभी पर शक हुआ और अंतत: नीले ड्रम में बंद 15 टुकड़ों का राज खुल गया।
पत्नी मुस्कान और अपनी छह साल की बेटी से बेपनाह मोहब्बत करने वाला सौरभ लंदन से छुट्टी पर घर लौटा था। 24 फरवरी को मुस्कान और 28 फरवरी को सौरभ-मुस्कान की बेटी का बर्थडे था। सौरभ 25 फरवरी को मेरठ आया था। उसने दोनों का बर्थडे मनाया। 2 मार्च को वह मेरठ के ब्रह्मपुरी में अपनी मां से मिलने गया था। बताते हैं कि दो साल पहले सौरभ को किसी तरह अपनी पत्नी मुस्कान और साहिल के अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया था। तब सौरभ मुस्कान को तलाक देना चाहता था लेकिन बेटी के भविष्य को देखते हुए और लोगों के समझाने पर उसने तलाक का विचार छोड़ दिया। मुस्कान की बातों से उसे लगा कि वह अब पिछली बातों को भूलकर परिवार की बेहतरी के लिए सही रास्ते पर है। ऐसा सोचकर वह वापस लंदन चला गया और नौकरी ज्वाइन कर ली।
लेकिन इधर मुस्कान साहिल से संबंध नहीं तोड़े। उनके बीच नाजायज रिश्ते और पनपने लगे। इधर, सौरभ जब छुट्टी पर लंदन से घर आया तो उसे एक बार फिर मुस्कान और साहिल के रिश्तों के बारे में पता चला। बताया जा रहा है कि उसने दोनों के बीच होने वाली अश्लील वाट्सएप चैटिंग देख ली थी। दंपती के बीच विवाद बढ़ रहा था। इसी दौरान मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। दोनों ने बकायदा ड्रम और सीमेंट का इंतजाम किया फिर प्लान के चलते मुस्कान ने सौरभ को दवा देकर बेहोश किया। उसके दिल पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए और अंतत: शरीर के 15 टुकड़े करके ड्रम में सीमेंट से सील कर दिया।
ऐसे खुला हत्या का राज
पुलिस के मुताबिक सौरभ के बैंक खाते में 6 लाख रुपये थे। मुस्कान और साहिल ने पहले वे रुपए निकालने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं निकल पाए। इसके बाद मुस्कान अपनी मां कविता के पास गई और पैसे मांगे। इस बातचीत के दौरान उसने अपने परिवार को बताया कि उसने सौरभ की हत्या कर दी है। मुस्कान शिमला से अकेली अपने मायके लौटी थी। जब उसकी मां ने उसके पति के बारे में पूछा तो मुस्कान ने शुरू में गोलमोल जवाब देकर गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन, बार-बार पूछने पर उसने स्वीकार कर लिया कि सौरभ की हत्या हुई है। इस खुलासे से हैरान उसकी मां और परिवार के अन्य सदस्य मंगलवार दोपहर उसे लेकर ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना बताई।
मुस्कान की बात पर यकीन न कर पाई पुलिस, ड्रम देखकर लौट गए थे पुलिसवाले
मुस्कान ने पुलिस को बताया कि सौरभ का शव नीले रंग के ड्रम में है और वह उस घर में कभी नहीं लौटेगी। पहले तो पुलिस ने उसकी बात पर यकीन नहीं किया। दो पुलिस अधिकारियों को घर भेजा गया, जहां उन्हें ड्रम तो मिला, लेकिन शव नहीं मिला। वे वापस लौटे और इंस्पेक्टर को बताया कि महिला झूठ बोल रही थी, क्योंकि ड्रम में सूखा सीमेंट भरा हुआ था। हालांकि, जब मुस्कान को मौके पर लाया गया, तो उसने बताया कि शरीर के अंग सीमेंट के अंदर थे। चूंकि शव दिखाई नहीं दे रहा था, इसलिए पुलिस ने साहिल से पूछताछ करने का फैसला किया। जब दोनों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने कबूल किया कि शरीर के अंग वास्तव में सीमेंट से भरे ड्रम के अंदर ही थे।
भीड़ की नज़रों से बचाकर पुलिस ने ड्रम निकाला
घटना के बारे में पूरे इलाके में चर्चा फैल गई थी। बड़ी संख्या में लोग सौरभ के किराये वाले घर के बाहर जमा हो गए थे। पुलिस ने भीड़ की नज़रों से बचने के लिए चुपके से ड्रम को ई-रिक्शा में रखकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया। वहां कई घंटों की मशक्कत के बाद देर रात तक सीमेंट में सील शव के अंग निकाले गए। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक, मुस्कान ने पहले ही अपने परिवार को हत्या की जानकारी दे दी थी। बाद में मंगलवार सुबह उसने थाने में पूरा अपराध कबूल कर लिया।
भाई को हो गया था भाभी पर शक, पड़ोसियों से कर रहा था पूछताछ
सौरभ के भाई राहुल ने ब्रह्मपुरी थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि सौरभ 7 मार्च से लापता है। वह सौरभ के किराए के घर पर गया था और उसे बंद पाया। राहुल ने पुलिस को बताया था कि गड़बड़ी की आशंका होने पर उसने मुस्कान को फोन किया था। मुस्कान ने अपने मायके में होने का दावा किया और सौरभ के ठिकाने के बारे में किसी भी जानकारी से इनकार कर दिया। शक बढ़ने पर राहुल ने पड़ोसियों से अपने भाई के बारे में पूछना शुरू कर दिया। इसी बीच, मुस्कान और साहिल अप्रत्याशित रूप से उस स्थान पर पहुंच गए। जब राहुल ने मुस्कान से पूछा, तो वह उचित जवाब देने में विफल रही।
बड़ी मुश्किल से खुला ड्रम
ड्रम खोलना चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। हथौड़ों और ड्रिलिंग मशीनों का उपयोग करने के बावजूद भी श्रमिकों और पुलिस अधिकारियों को इसे तोड़ने में एक घंटे से अधिक समय लगा। सीमेंट इतनी कसकर सील किया गया था कि प्रक्रिया में समय लग रहा था। जब ड्रम को हाथ से नहीं खोला जा सका, तो पुलिस ने पूरे ड्रम को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
मुस्कान के महंगे शौक से परिवार में शुरू हुई थी दरार
मुस्कान की महंगी पसंद थी, जिससे परिवार में दरार आ गई। 2020 में, सौरभ ने अपनी पत्नी और बेटी को ब्रह्मपुरी की मास्टर कॉलोनी में किराए के मकान में छोड़कर लंदन के एक मॉल में नौकरी कर ली। उनकी अनुपस्थिति में, मुस्कान ने अपने पड़ोसी साहिल शुक्ला के साथ अवैध संबंध बनाए। पुलिस के मुताबिक, 4 मार्च की रात को मुस्कान और साहिल ने मेरठ में सौरभ की हत्या कर दी। उन्होंने शव को 15 टुकड़ों में काटा और उन्हें एक ड्रम में रख दिया, और उसे सीमेंट से सील कर दिया। अगले दिन मुस्कान अपनी पांच साल की बेटी को अपने माता-पिता के घर छोड़कर साहिल के साथ शिमला चली गई। वापस लौटने पर उसने अपने पिता के सामने हत्या की बात कबूल कर ली।
2016 में सौरभ-मुस्कान की हुई थी लव मैरिज
मंगलवार को प्रमोद कुमार और मुस्कान ने ब्रह्मपुरी थाने जाकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर सौरभ का शव बरामद कर लिया। ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर की मास्टर कॉलोनी में रहने वाला सौरभ 2020 से लंदन के एक मॉल में काम कर रहा था। उसने 2016 में मुस्कान रस्तोगी से शादी की थी और उनकी पांच साल की बेटी है। परिवार तीन साल से किराए के मकान में रह रहा था, जबकि सौरभ के माता-पिता ब्रह्मपुरी में अलग रहते थे। मुस्कान का मायका भी उसी इलाके में था और वह अक्सर अपनी बेटी को वहीं छोड़ देती थी। हत्या की रात बेटी बगल के कमरे में सो रही थी। आरोपी साहिल शुक्ला चार्टर्ड अकाउंटेंट था और पास में ही रहता था। चूंकि सौरभ अक्सर काम के सिलसिले में बाहर जाता रहता था, इसलिए मुस्कान और साहिल के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। सौरभ को आखिरकार अपनी पत्नी के अफेयर के बारे में पता चल गया, जिससे दंपति के बीच विवाद होने लगा। 4 मार्च को मुस्कान ने सौरभ के खाने में नशीली दवा मिला दी, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसने साहिल को बुलाया और दोनों ने मिलकर सौरभ के सीने पर कई बार चाकू से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उन्होंने धारदार हथियार से उसके शरीर के 15 टुकड़े कर दिए और उन्हें प्लास्टिक के ड्रम में भर दिया। अपराध को छिपाने के लिए उन्होंने ड्रम को सीमेंट और धूल के मिश्रण से सील कर दिया।
4 को हत्या की, 5 मार्च को शिमला चले गए मुस्कान-साहिल
हत्या करने के बाद मुस्कान और साहिल 5 मार्च को शिमला चले गए। 17 मार्च को जब वह वापस लौटी तो उसके परिवार ने सौरभ के बारे में पूछा, जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। अगले दिन उसके पिता प्रमोद कुमार उसके साथ थाने गए। पुलिस ने मुस्कान और साहिल दोनों को गिरफ्तार कर लिया और सौरभ का शव बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक मुस्कान और साहिल ने सौरभ के सीने में चाकू घोंपा और फिर उसके शव को बाथरूम में ले गए, जहां उन्होंने उसके 15 टुकड़े कर दिए। शव सीमेंट में इतने गहरे धंसे हुए थे कि पूरा ड्रम ही पोस्टमार्टम के लिए भेजना पड़ा। ड्रम को खोलने पर पुलिस को सौरभ का कटा हुआ सिर, हाथ और पैर मिले। एसएसपी मेरठ विपिन ताडा ने बताया कि पत्नी ने अपने प्रेमी की मदद से पति की हत्या कर दी। उन्होंने शव को ड्रम में डालकर सीमेंट और डस्ट से सील कर दिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार क