Harassment of Four Girls Obscene Messages Lead to Police Action चार लड़कियों को अश्लील मैसेज भेज रहा मनचला, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsHarassment of Four Girls Obscene Messages Lead to Police Action

चार लड़कियों को अश्लील मैसेज भेज रहा मनचला

Bulandsehar News - नरसेना थाना क्षेत्र के गांव में एक मनचले ने चार लड़कियों को परेशान किया है। लड़कियों के मोबाइल पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजे जा रहे हैं। पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दी है और जांच शुरू हो गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 16 May 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
चार लड़कियों को अश्लील मैसेज भेज रहा मनचला

नरसेना थाना क्षेत्र के गांव में मनचले ने चार लड़कियों का जीना दुश्वार कर दिया है और उनके मोबाइल पर अश्लील मैसेज कर रहा है। पीड़ित के परिजनों ने पुलिस को मामले में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव निवासी चार लड़कियों को एक मोबाइल नंबर से लगातार गंदे मैसेज और अश्लील वीडियो भेजी जा रही हैं। इनमें से दो युवतियों की शादी हो चुकी है, जबकि दो अभी अविवाहित हैं। पीड़िता के भाई ने पुलिस को तहरीर दी है। आरोप है कि ससुराल में रहते हुए उनके मोबाइल फोन पर कॉल करके अश्लील बातें और गंदे मैसेज भेजें जा रहे हैं।

परिजनों का कहना है कि पहले भी इस तरह के मैसेज किए जा चुके हैं जिससे उनके पारिवारिक संबंधों में भी समस्या हो रही है। पीड़िता के परिजनों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थाना प्रभारी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल नंबर की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।