India on High Alert After Pakistan Airstrike Security Measures at Khurja Junction Railway Station खुर्जा जंक्शन पर अलर्ट मोड में आरपीएफ और जीआरपी, ट्रेन नहीं प्रभावित, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsIndia on High Alert After Pakistan Airstrike Security Measures at Khurja Junction Railway Station

खुर्जा जंक्शन पर अलर्ट मोड में आरपीएफ और जीआरपी, ट्रेन नहीं प्रभावित

Bulandsehar News - पाकिस्तान द्वारा कश्मीर पर हवाई हमले के बाद खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम अलर्ट मोड में है। टीम ने ट्रेनों की जांच की और संदिग्धों पर नजर रखी। यात्रियों को आपातकालीन स्थिति में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 9 May 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
खुर्जा जंक्शन पर अलर्ट मोड में आरपीएफ और जीआरपी, ट्रेन नहीं प्रभावित

पाकिस्तान की ओर से भारत पर किए गए हवाई हमले के बाद खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम अलर्ट मोड पर है। टीम के द्वारा ट्रेनों में जांच की गई। साथ ही प्रत्येक संदिग्धों पर नजर भी रखी गई। गुरुवार की रात पाकिस्तान ने कश्मीर पर हवाई हमला कर दिया। इसके बाद से खुर्जा जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम सतर्क हो गई। शुक्रवार को टीम ने यात्रियों को सायरन बजने की स्थिति में हवाई हमले से बचाव के गुण बताएं। साथ ही ट्रेन में चेकिंग भी की गई। उधर, जम्मू की ओर जाने वाली ट्रेनों की समय सारणी प्रभावित नहीं है।

ट्रेनों का रिजर्वेशन भी सामान्य की भांति चल रहा है। आरपीएफ खुर्जा जंक्शन प्रभारी एनएल मीना ने बताया कि यात्रियों को हवाई हमले जैसे आपातकालीन स्थिति में बचाव करने के गुण बताए गए। साथ ही स्टेशन और ट्रेनों में चेकिंग की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।