Massive Burglary in Bihar Village Thieves Steal Jewelry and Valuables from Four Homes बीहरा गांव में चार बंद मकानों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsMassive Burglary in Bihar Village Thieves Steal Jewelry and Valuables from Four Homes

बीहरा गांव में चार बंद मकानों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी

Bulandsehar News - गांव बीहरा में चार बंद मकानों में अज्ञात चोरों ने लाखों के सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामान चोरी कर लिया। पीड़ितों ने अगौता थाने में तहरीर दी है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर फिंगर प्रिंट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 16 May 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
बीहरा गांव में चार बंद मकानों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी

अगौता थाना क्षेत्र के गांव बीहरा में चार बंद पड़े मकानों से अज्ञात चोर ताला तोड़कर लाखों के सोने चांदी के जेवरात समेत अन्य समान चोरी करके ले गए। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से फिंगर प्रिंट लिए। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अगौता थाने में तहरीर दी है।चारों पीड़ित परिवार अलग अलग जनपदों में रहकर नौकरी करते है। बता दें कि गांव बीहरा निवासी रितेश शर्मा गुरुग्राम में कंप्यूटर इंजीनियर हैं। रितेश शर्मा के परिवार में मौत होने के कारण वह गांव आए हुए थे। गुरुवार सुबह तड़के पांच बजे घर का ताला खोलने को चले तो उन्हें मकान का ताला टूटा हुआ मिला।

अंदर जाकर देखा तो तीनों कमरों के ताले टूटे हुए पड़े थे। जबकि घरेलू समान बिखरा हुआ मिला था। लॉकर के पास जाकर देखा तो उसमें दो सोने की चैन, दो सोने की अंगूठी,दो सोने की लड़,दो चैन,दो घड़ी,चार सोने के कंगन,चांदी का सामान,पीतल के बर्तन गायब मिले। जबकि महंगे कपड़े भी चोर चोरी करके ले गए। उधर, पड़ोसी जयभगवान शर्मा के घर का भी ताला टूटा हुआ मिला। वह गाजियाबाद में डूडा कार्यालय में अफसर हैं। उनके यहां से चोर पीतल के बर्तन,सिलेंडर,चांदी के आभूषण समेत अन्य समान चोरी कर लिया। पड़ोसी शकुंतला शर्मा और इंदरपाल शर्मा के यहां भी चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की है। पड़ोसियों ने दोनों परिवारों को फोन करके चोरी की जानकारी दे दी है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक दोनों परिवार गांव नहीं आ सके थे। पीड़ित रितेश शर्मा ने 112 नंबर पर कॉल कर अगौता पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर अगौता पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी घटनाओं की बारीकी से जांच पड़ताल की। सूचना पर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर आ गई। टीम ने घटनास्थल से फिंगर प्रिंट लिए हैं। कोट--- तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। -रिजुल कुमार, एएसपी आसपास के चोर होने की संभावना ग्रामीणों का कहना है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर आसपास के ही हैं। जिनको मालूम था कि ये चारों परिवार गांव में नहीं रहते हैं। इन घरों में चोरी आसानी से हो सकती है। संभवतः इसी को लेकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।