Student Abandons Studies Due to Harassment in Peharsu Area SSP Intervenes मनचलों की हरकत से छात्रा दहशत में, पढ़ाई छोड़ी, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsStudent Abandons Studies Due to Harassment in Peharsu Area SSP Intervenes

मनचलों की हरकत से छात्रा दहशत में, पढ़ाई छोड़ी

Bulandsehar News - पहासू क्षेत्र में मनचलों की हरकतों के कारण एक छात्रा ने पढ़ाई छोड़ दी है। आरोपियों ने शिकायत करने पर पीड़ित परिवार को धमकाया और मारपीट की। पीड़िता ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। थाना पुलिस की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 19 May 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
मनचलों की हरकत से छात्रा दहशत में, पढ़ाई छोड़ी

पहासू क्षेत्र में मनचलों की हरकतों के चलते एक छात्रा ने दहशत में आकर पढ़ाई छोड़ दी है। आरोप है कि पीड़ित पक्ष द्वारा आरोपियों के परिजनों से शिकायत की गई तो आरोपियों ने घेर में घुसकर मारपीट करते हुए हत्या की धमकी दी गई है। अब पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं, पूरे मामले में थाना पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। पहासू के गांव नंगला धनश्याम माजरा पहासू क्षेत्र की पीड़िता महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री को कॉलेज आने-जाने के दौरान गांव के ही तीन आरोपियों द्वारा अभद्रता, गाली-गलौच एवं छेड़छाड़ की जाती है।

20 अप्रैल को उसकी पुत्री को रास्ते में रोककर डराया-धमकाया गया। पीड़िता के अनुसार पुत्री द्वारा घटना के बारे में बताने पर लोकलाज के चलते उसे चुप रहने के लिए समझा दिया गया। 10 मई को उसके द्वारा आरोपियों के परिजनों से घटना की शिकायत की गई तो उनके द्वारा अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद आरोपी पक्ष द्वारा उनके घेर में घुसकर उसे एवं उसके पति को बुरी तरह मारा पीटा गया और कहीं शिकायत करने पर हत्या कर देने की धमकी दी गई। पीड़िता ने आशंका जताई कि आरोपी पक्ष कभी भी उसकी पुत्री के साथ कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसके चलते उसकी पुत्री ने पढ़ने जाना छोड़ दिया है। एसएसपी ने थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उधर, थाना प्रभारी पहासू सोमनाथ राय का कहना है कि मामले में जांच कर आख्या उच्चाधिकारियों को भेजी जा चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।