बुलंदशहर: शनि अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी
Bulandsehar News - चैत्र माह की शनि अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया और अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए दीपदान किया। श्रद्धालु आधी रात से घाटों पर पहुंचने लगे और पूजा अर्चना के बाद विभिन्न...
चैत्र माह की शनि अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया, साथ ही पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए गंगा में दीपदान किया। शनिवार को छोटी छोटी काशी अनूपशहर में चैत्र माह की अमावस्या पर गंगा स्नान करने के लिए आधी रात से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। भोर होते ही श्रद्धालुओं ने नगर के जेपी घाट, परशुराम घाट, लाल महादेव घाट, जाह्नवी घाट पर हर-हर गंगे जयघोष के साथ स्नान शुरू किया। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा तट स्थित मंदिरों में पूजा अर्चना की। मान्यताओं के अनुसार श्रद्धालुओं ने घर में सुख शांति तथा पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पुरोहितों से विभिन्न अनुष्ठान संपन्न कराए। पूर्व संध्या पर श्रद्धालुओं ने दीपदान कर गंगा मैया से पूर्वजों को मोक्ष प्राप्ति की कामना की। अनुष्ठान संपन्न के उपरांत श्रद्धालुओं ने पुरोहित, साधु-संत, असहाय, गरीब लोगों को भोजन खिलाकर दक्षिणा दी।शिव चौक से लेकर जाह्नवी द्वार तथा बाबा मस्तराम घाट पर लगी अस्थाई दुकानों से श्रद्धालुओं खरीदारी करते नजर आये। इसके अलावा अहार, कर्णवास, राजघाट, रामघाट, नरौरा में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।