हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
Bulandsehar News - दिल्ली-बदायूं हाईवे पर चित्सौन गांव के पास दो बाईकों की टक्कर में 29 वर्षीय युवक रोहित कुमार की मौत हो गई। वह बाइक द्वारा दिल्ली जा रहा था जब एक अनियंत्रित बाइक ने उसे टक्कर मारी। गंभीर हालत में उसे...

शिकारपुर। दिल्ली-बदायूं हाईवे पर सलेमपुर थाना क्षेत्र के चित्सौन गांव के पास दो बाईकों में हुई टक्कर के बाद एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। नरसेना थाना क्षेत्र के सोजना रानी गांव निवासी प्रेमराज सिंह पुत्र रामलाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका पुत्र रोहित कुमार (29) बाइक द्वारा गांव से दिल्ली जा रहा था। रास्ते में चित्सौन गांव के पास पीछे से अनियंत्रित बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु शिकारपुर अस्पताल भेजा गया। गंभीर हालत होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक रोहित कुमार के पिता द्वारा बाइक नंबर का उल्लेख करते हुए अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।