Youth Sports Talent Declines Due to Lack of Playgrounds in Khurja Villages खेल मैदान की कमी, नहीं निखर रही खेल प्रतिभा, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsYouth Sports Talent Declines Due to Lack of Playgrounds in Khurja Villages

खेल मैदान की कमी, नहीं निखर रही खेल प्रतिभा

Bulandsehar News - खुर्जा के विभिन्न गांवों में खेल मैदान की कमी के कारण युवाओं में खेल प्रतिभा में कमी देखी जा रही है। युवा खेलों के प्रति उत्साही हैं, लेकिन खेल मैदान की लगातार मांग के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 26 May 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
खेल मैदान की कमी, नहीं निखर रही खेल प्रतिभा

खुर्जा। क्षेत्र के विभिन्न गांव में खेल मैदान की व्यवस्था नहीं होने से युवाओं में खेल प्रतिभा कम होती दिखाई दे रही है। शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की गई है। गांव हजरतपुर, लालपुर, धरपा, किला, कलंदरगढी, टैना गौसपुर, खबरा सहित विभिन्न स्थानों के निवासी युवाओं के बीच खेलों को लेकर काफी उत्साह है। यहां के युवाओं के अनुसार वह गांव में खेल मैदान की लगातार मांग कर रहे हैं। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। क्रिकेट से लेकर फुटबॉल आदि के खेलों के खिलाड़ियों को मैदान की कमी महसूस होती है। आपको बता दें खुर्जा के गांव खबरा निवासी अरविंद ओलंपिक में रोइंग खेल चुके हैं।

जिन्हे देखकर युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ता है, लेकिन खेल मैदान नहीं होने से यहां के युवाओं को मायूस होना पड़ता है। यहां के युवा कबड्डी और क्रिकेट के अधिक खिलाड़ी हैं। जिनको प्रैक्टिस के लिए खेल मैदान की आवश्यकता है। खुर्जा ब्लॉक में मात्र आठ खेल मैदान हैं खुर्जा ब्लॉक क्षेत्र के गांव फिरोजपुर, धराऊ, नगला मोहद्दीनपुर, बिचौला, कर्रा, अरनिया मंसूरपुर, अच्छेजा खुर्द और भाईपुर में खेल मैदान हैं। कोट: अभी तक हिसारा और हमीरपुर से खेल मैदान की मांग मिली है। जहां पर खेल मैदान बनवाने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। -जसवंत सिंह, बीडीओ, खुर्जा अरनियां

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।