महाराष्ट्र से अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस का एक्सीडेंट, परखच्चे उड़े, 4 की मौत; 6 घायल
- श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही एक बस खराब हो गई थी। ड्राइवर और कंडक्टर बस को किनारे खड़ा करके उसे ठीक करने की कोशिश रहे थे। इसी दौरान भोर में करीब 5 बजे नांदेड़ महाराष्ट्र प्रांत से श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही तेज रफ़्तार ट्रैवलर मिनी बस अनियंत्रित होकर खड़ी बस में जाकर टकरा गई।

Bus Accident in Barabanki: महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही ट्रैवलर मिनी बस पूर्वांचल एक्सप्रेस पर खड़ी एक दूसरी बस से जाकर टकरा गई। तेज रफ्तार ट्रैवलर बस के परखच्चे उड़ गए। ट्रैवलर मिनी बस पर सवार तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल एक महिला की मौत गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हो गई। ट्रैवलर बस में 18 यात्री सवार थे जिसमें आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर लोनी कटरा थाना क्षेत्र के हाथी का पुरवा गांव के पास छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही एक बस खराब हो गई थी। ड्राइवर और कंडक्टर बस को किनारे खड़ा करके उसे ठीक करने की कोशिश रहे थे। इसी दौरान भोर में करीब 5:00 बजे नांदेड़ महाराष्ट्र प्रांत से श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही तेज रफ़्तार ट्रैवलर मिनी बस अनियंत्रित होकर खड़ी बस में जाकर टकरा गई।
ट्रैवलर मिनी बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। बस में सवारी आती की चीखने चिल्लाने लगे। हाथी की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और राजगीर मौके पर रुक गए। सूचना पाकर लोनीकटरा और हैदरगढ़ थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
लखनऊ से आई एसडीआरएफ की टीम ने घायलों को बाहर निकलना शुरू किया। सूचना पाकर मौके पर एसपी दिनेश कुमार सिंह समेत कई अधिकारी पहुंच गए। एसडीआरएफ की टीम ने गैस कटर से ट्रैवलर के हिस्से को काटकर उसमें फंसे तीन शव को बाहर निकाला। सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईगंज लखनऊ भेजा गया। वहां घायल एक महिला जय श्री की मौत हो गई। वहीं घटना में घायल दीपक 37 सुनील 45 चैतन्य, अनुपमा समेत 6 घायलों का इलाज सीएचसी गोसाईगंज में चल रहा है। ट्रैवलर में 18 यात्री सवार थे।