चंदौली में समलैंगिक की पहली घटना, सहेलियों ने की शादी
Chandauli News - चंदौली जिले में समलैंगिक संबंधों की पहली घटना सामने आई है। मकान मालिक और किराएदार की दो लड़कियों ने भागकर उज्जैन में शादी कर ली। परिजनों को इसकी जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट...

पीडीडीयू नगर ( चंदौली), संवाददाता। चंदौली जिले में समलैंगिक की पहली घटना हुई। मकान मालिक ओर किराएदार की दो लड़कियों ने भागकर उज्जैन में शादी कर ली। इसकी जानकारी होने पर परिजनों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। हालांकि मुगलसराय कोतवाली पुलिस लोकेशन लेकिन दोनों लड़िकयों को उज्जैन से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।
चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला एक परिवार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीते छह साल पहले किराए के मकान में रहने लगा। इसी दौरान अलग-अलग वर्ग की मकान मालिक और किरायेदार की बालिग लड़कियों में प्रूम प्रसंग शुरू हो गया। इसकी जानकारी होने पर परिवार के लोग विरोध किए।इसके कुछ माह बाद ही किरायेदार दूसरे मकान में चला गया। लेकिन इनका मिलना जुलना जारी रहा। वहीं किरायेदार अपनी लड़की की शादी आगामी 8 अप्रैल को तय कर दिया।इसकी जानकारी होने पर मकान मालिक और किरायेदार की बालिग दोनों लड़कियां बीते 22 मार्च को घर से भाग गई। इस दौरान परिजन कोतवाली में तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज़ करायें। इसके बाद कोतवाली पुलिस लड़कियों की मोबाइल सर्विलांस पर लगा दी। इसके बाद पता चला कि लड़कियां उज्जैन में है। इसकी जानकारी होने पर पुलिस टीम उज्जैन रवाना हो गई। कोतवाली पुलिस दोनों लड़कियों को बरामद कर बीते शनिवार की रात परिजनों को सौंप दी। कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि लड़कियों को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है। बालिग होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।