जिलेभर में हनुमान जंयती पर भक्तों ने लगायी हाजिरी
Chandauli News - जय बजरंग बली के जयघोष से गुंजायमान रहे जिलेभर के हनुमान मंदिरजय बजरंग बली के जयघोष से गुंजायमान रहे जिलेभर के हनुमान मंदिरजय बजरंग बली के जयघोष से गुं

पीडीडीयू नगर, हिटी। जिलेभर में शनिवार को हनुमान जंयती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान बीर बजरंग बली का श्रृंगार कर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाने के साथ ही शाम को आरती उतारी गई। इस दौरान काफी संख्या में भक्त मौजूद रहे। जगह-जगह सुंदरकांड का पाठ कराया गया और प्रसाद का वितरण हुआ। वहीं हनुमान जी के जयघोष और घंट घड़ियाल से मंदिर गुंजायमान रहे। सुबह से लेकर देर रात तक हनुमान मंदिर सहित जिले के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना होती रही। वहीं पीडीडीयू नगर के अधिकांश मंदिरों में सुंदर कांड के साथ ही भगवान हनुमान की भव्य आरती हुई। मुख्य आयोजन नईसट्टी स्थित हनुमान मंदिर पर हुआ। जहां शुक्रवार से पालकी यात्रा से प्रारम्भ कार्यक्रम के बाद रुद्राभिषेक, अखण्ड रामायण पाठ के बाद सायंकाल 7 बजे से आरम्भ हुआ। महाआरती में नगर की हजारों महिलाओं ने सामूहिक आरती की। इसके बाद भजन संध्या का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। इसी क्रम में चकिया तिराहा स्थित पंचमुखी हनुमान जी, ओवर ब्रिज स्थित उत्तरमुखी हनुमानजी मंदिर पर भव्य आरती की गई। भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। बस स्टैंड स्थित वीर हनुमान जी, रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया स्थित संकटहरण हनुमान जी, धर्मशाला रोड के हनुमान जी मंदिर, रविनगर काली मंदिर में हनुमान जी की आरती उतारी गई। इस मौके पर मनोज जायसवाल, मोहन तिवारी, अशोक शुक्ला, अंशुल पांडेय, विकास जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, अरुण तिवारी, मनीष, पुन्नू, बबलू, शिवकुमार, विपिन, दीपक, पंकज, प्रेमशंकर मौजूद रहे।
कमालपुर प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र के सद्गुरु आश्रम गंगाधाम महुंजी में पूर्णिमा और हनुमान जयंती के अवसर आयोजित रामचरित मानस पाठ का समापन शनिवार की सुबह हुआ। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। जयंती के अवसर पर गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये। इस दौरान आश्रम के महात्मा प्रकाशानंद जी महाराज ने कहा कि शिष्य बहुत विद्वान न हो लेकिन यदि विनम्रता का साकार रूप हो तो गुरु का उसके ऊपर अत्यधिक स्नेह होता है। शिष्य की कुंजी ब्रह्मचर्य एवं सद्गुरु सेवा है। गुरु भक्ति सभी साधनाओं का समावेश है। इस दौरान राजपुर आश्रम के महात्मा अखंडानंद जी महराज, उमाशंकर सिंह, अशोक यादव, आनंद सिंह, बलवंत सिंह मौजूद रहे।
सैयदराजा प्रतिनिधि के अनुसार, शनिवार को मरुई कुटिया में भव्य भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मरूई कुटी पर चल रहे कार्यक्रम में विधायक सुशील सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने महंत, साधु, संत, को अंग वस्त्र धारण करा अपने हाथों से भोजन परोस आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम के आयोजक महंत वष्णिु दास जी ने आये अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नंदलाल दास जी, रामेश्वर दास जी, लाल बाबा, अनिल दास महाराज जी, मोहनदास जी कोतवाल, मृत्युंजय सिंह दीपू, आशीष सिंह छोटू, टुन्ना सिंह, भोला राय, मंगला राय मौजूद रहे।
पंचमुखी हनुमान जी के दरबार में कैबिनेट मंत्री ने लगायी हाजिरी
सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। हनुमान जी के जन्मोत्सव पर शनिवार को सकलडीहा कस्बा सहित आसपास क्षेत्र के हनुमान मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का दर्शन पूजन के लिये भीड़ जुटा रहा। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर नागेपुर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना किया। इस मौके पर देर शाम तक भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया।
पवन पुत्र हनुमान की जंयती पर कस्बा के टिमिलपुर, नागेपुर, ओढ़वली आदि मंदिरों पर सुबह से ही महिला सहित ग्रामीणों का भीड़ दर्शन पूजन के लिये जुटा रहा। भक्तों की ओर से भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया था। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर दलबल के साथ नागेपुर स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना किया। इसके बाद प्रसाद ग्रहण करते हुए मंदिर की और सुदरीकरण कराये जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अरविंद राजभर, महेन्द्र यादव, प्रधान सुरेन्द्र यादव, रतेन्द्र राजभर, पप्पू यादव, भरत यादव, अखिलेश तिवारी, पप्पू सिंह, टुनटुन राजभर, व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी, संजय सेठ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।