शिक्षक छात्रों के जीवन में जलाते है ज्योति: विधायक
Chandauli News - शिक्षक छात्रों के जीवन में जलाते है ज्योति: विधायकशिक्षक छात्रों के जीवन में जलाते है ज्योति: विधायकशिक्षक छात्रों के जीवन में जलाते है ज्योति: विधायक

टांडाकला, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के रईयां गांव में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान महुअर कलां प्राथमिक विद्यालय से रिटायर हुए प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश यादव को सम्मनानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री दीनानाथ भाष्कर, अंकिता कुमारी जुडिशियल मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़, प्रोफेसर आकांक्षा कुमारी और अविनाश कुमार ने समारोह का शुभारंभ किया। सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा सेवा में आने वाले शिक्षक का सेवानिवृत होना एक परंपरा है। जिसका हर किसी को पालन करना उनका कर्तव्य है। बाबा आम्बेडकर ने कहा था कि शिक्षा ऐसी शेरनी का दूध है,जो जितना ही इसका दूध पियेगा,उतना ही दहाड़ेगा। ओमप्रकाश जी जिनका शिक्षको और छात्रों से हमेशा मधुर संबंध बना रहा। उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यार्थी के जीवन में ज्ञान की ज्योति जलाते हैं। शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया जाता है, आज इनका विद्यालय से जाना हम सभी के लिए काफी दुखदायी है। प्रबंधक धनंजय सिंह ने कहा कि इस मौके पर इतनी भीड़ उनके स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा का एक उपहार है। पूर्व मंत्री दीनानाथ भाष्कर ने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश यादव को माला पहना कर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक धनंजय सिंह,संचालन रामदरश यादव ने किया। अतिथियों का धन्यवाद ओमप्रकाश यादव ने दिया। इस मौके पर एसआरजी जयप्रकाश यादव, एआरपी रामदुलार सिंह, वीरेंद्र सिंह यादव, विजय यादव, रामदुलार यादव, श्याम नारायण यादव, नंद कुमार शर्मा, इंद्रजीत पटेल, मनोज गुप्ता, आत्मप्रकाश पांडेय, संजय यादव, परमानंद यादव, अजय सिंह, मिश्री यादव, दीनानाथ यादव, सुभाष यादव आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।