Chilli powder was put in brother private part in Moradabad firing on protest FIR was lodged against 5 people मुरादाबाद में भाई के प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च पाउडर, विरोध पर फायरिंग, 5 पर FIR, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsChilli powder was put in brother private part in Moradabad firing on protest FIR was lodged against 5 people

मुरादाबाद में भाई के प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च पाउडर, विरोध पर फायरिंग, 5 पर FIR

यूपी के मुरादाबाद में भाई के प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाल दिया। विरोध पर उस पर फायरिंग की। घायल होने पर उसे सड़क पर फेंकवा दिया। शिकायत के बाद पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 May 2025 05:45 AM
share Share
Follow Us on
मुरादाबाद में भाई के प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च पाउडर, विरोध पर फायरिंग, 5 पर FIR

यूपी के मुरादाबाद में मुरादाबाद में भाई के प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाल दिया। प्रॉपटी विवाद में एक व्यक्ति ने अपने दो भाइयों समेत पांच लोगों पर गुप्तांग में मिर्च डालने का आरोप लगाया है। विरोध पर मारपीट के बाद जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। वह बाल-बाल बच गया। यही नहीं इसके बाद घायल भाई को सड़क पर फिंकवा दिया। राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित की एसएसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

मुरादाबाद के जिगर कालोनी निवासी मुमताज ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि 23 मई को उसके भाइयों हसन अब्दुल्ला और अन्य ने प्रॉपर्टी विवाद को लेकर उसको मैनाठेर के बस्तौर स्थित फैक्ट्री पर बुलाया, जहां पहले से ही 5 लोग मौजूद थे। मुमताज ने आरोप लगाया है कि उन्होंने मुझसे प्रॉपर्टी में हिस्सा नहीं मांगने को धमकी दी। जब उन्होंने विरोध किया तो सभी लोगों ने तमंचे के बल पर उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाल दिया और जान से मारने की नीयत से गोली भी चला दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गया।

ये भी पढ़ें:दूल्हे की इस बात पर भड़का ससुर, बवाल, दुल्हन की विदाई अटकी तो थाने पहुंची बारात
ये भी पढ़ें:मंडप में भड़की दुल्हन, रातभर पंचायत, फिर भी नहीं मानी, बिना शादी के लौटी बारात

इसके बाद में मारपीट करने के बाद घायल होने पर सड़क पर फेंक दिया, कुछ राहगीरों ने उसको अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज हुआ। इस मामले में पीड़ित ने घटना की शिकायत एसएसपी से की, जिसके बाद पुलिस ने हसन अब्दुल्ला, सोहराब आदिल, मुनीम अरशद, असद नदीम और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज़ किया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |