चित्रकूट में एंटी रोमियों टीमों ने महिलाओं और बालिकाओ को किया जागरुक
Chitrakoot News - विभिन्न थानों की एंटी रोमियों टीमो ने सार्वजनिक स्थलों एवं गांवों में भ्रमणकर महिला विभिन्न थानों की एंटी रोमियों टीमो ने सार्वजनिक स्थलों एवं गांवों

विभिन्न थानों की एंटी रोमियों टीमो ने सार्वजनिक स्थलों एवं गांवों में भ्रमणकर महिला एवं बालिकाओं को सुरक्षा संबंधी उपायों के प्रति जागरुक किया। महिलाओं को प्रदेश सरकार की ओर से संचालित हेल्प लाइन नंबर व उनका प्रयोग करने की सलाह दी गई। नोडल अधिकारी मिशन शक्ति सीओ राजापुर जयकरन सिंह के पर्यवेक्षण में थानों की एंटी रोमियो टीमें सार्वजनिक स्थलों एवं गांवों में भ्रमण कर जागरुकता अभियान चला रही है। महिलाओं व बालिकाओ को हेल्पलाइन नंबर का निर्भीक होकर उपयोग करने, आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने क्षेत्र में कार्य व शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया गया। सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी रखते हुए उसका प्रयोग करने की सलाह दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।