Destructive Condition of Road Connecting Villages in Rajapur Picture of Inconvenience चित्रकूट में सड़क ध्वस्त होने से आवागमन में हो रहा मुश्किल, Chitrakoot Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsDestructive Condition of Road Connecting Villages in Rajapur Picture of Inconvenience

चित्रकूट में सड़क ध्वस्त होने से आवागमन में हो रहा मुश्किल

Chitrakoot News - चित्रकूट के राजापुर में अशोह गांव से होकर जाने वाली सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। गड्ढों में जलभराव के कारण पैदल चलना मुश्किल है और वाहन भी फंस जाते हैं। ग्रामीणों को इस सड़क से मुख्यालय और...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटTue, 11 March 2025 10:54 AM
share Share
Follow Us on
चित्रकूट में सड़क ध्वस्त होने से आवागमन में हो रहा मुश्किल

चित्रकूट। राजापुर मुख्य मार्ग से अशोह होकर करीब आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। सड़क पर इस कदर गड्ढे हो गए हैं कि पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। गड्ढों में जलभराव की वजह से वाहन भी अक्सर फंस जाते है। कई जगह सड़क का स्वरूप ही बदल गया है। लोग सड़क क्षतिग्रस्त होने से परेशानी का सामना कर रहे हैं। अशोह गांव होते हुए करीब 10 किमी बनी सड़क मझियार, परसौंजा, बनी, दुबारी आदि गांवों को जोड़ते हुए कहेटामाफी के पास शिवरामपुर-साईंपुर मुख्य मार्ग में जुड़ती है। ग्रामीण अरुण सिंह, अजय शर्मा, राज कुमार सिंह, पुष्पराज सिंह, लाल सिंह, द्वारिका सिंह, दुर्गा सिंह आदि बताते हैं कि इसी मार्ग से होकर करीब आधा दर्जन गांवों के लोग मुख्यालय कर्वी और ब्लाक पहाड़ी के लिए आवागमन करते है। मौजूदा समय पर सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। कई गांवों के पास सड़क में हो चुके गड्ढों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जिससे सड़क पर ही नालियां नजर आने लगी है। सर्वाधिक बारिश के दौरान इस मार्ग से आवागमन करना मुश्किल होता है। रोजाना स्कूली बच्चे भी इसी मार्ग से होकर आवागमन करते है। आए दिन बाइक सवार इस मार्ग में गिरकर चोटहिल हो रहे है। गड्ढामुक्त के नाम पर इस मार्ग में कोई कार्य नहीं कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।