Indian Army Chief General Upendra Dwivedi Visits Chitrakoot Amid Tight Security चित्रकूट पहुंचे थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, कांच मंदिर में पूजन-अर्चन कर जगद्गुरु का लिया आशीर्वाद , Chitrakoot Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsIndian Army Chief General Upendra Dwivedi Visits Chitrakoot Amid Tight Security

चित्रकूट पहुंचे थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, कांच मंदिर में पूजन-अर्चन कर जगद्गुरु का लिया आशीर्वाद

Chitrakoot News - भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने चित्रकूट में भगवान राम की तपोभूमि पर पत्नी के साथ पूजा-अर्चना की। उन्होंने तुलसीपीठ में जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य से आशीर्वाद लिया। उनके आगमन पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटWed, 28 May 2025 12:11 PM
share Share
Follow Us on
चित्रकूट पहुंचे थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, कांच मंदिर में पूजन-अर्चन कर जगद्गुरु का लिया आशीर्वाद

चित्रकूट। भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को सुबह भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचे। उन्होंने पत्नी के साथ तुलसीपीठ पहुंचकर कांच मंदिर में पूजा-अर्चन किया। इसके बाद तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। माना जा रहा है कि सेना प्रमुख जगद्गुरु से गुरु दीक्षा भी लेने वाले है। सेनाध्यक्ष के आगमन पर धर्मनगरी सेना की छावनी में तब्दील नजर आ रहा है। मंगलवार को सुबह करीब नौ बजे हेलीकाप्टर से सेना प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी दीनदयाल शोध संस्थान के आरोग्यधाम परिसर स्थित हेलीपैड़ पर पहुंचे। उनके आने से पहले ही आरोग्यधाम से लेकर तुलसीपीठ तक सुरक्षा का कड़ा पहरा लगा दिया गया था।

कई जगह बैरियर लगाकर लोगों को आवागमन रोका गया। सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड में इलाज कराने के लिए आने-जाने वाले लोगों को भी रोकने से दिक्कतें हुई। सेना के जवान हर जगह सुरक्षा में मुस्तैद रहे। एमपी पुलिस के अधिकारी भी सुरक्षा को देखते डटे रहे। हेलीपैड से कड़ी सुरक्षा के बीच सेना प्रमुख का काफिला जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज की तुलसीपीठ पहुंचा। यहां सेना प्रमुख ने कांच मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इसके बाद जगद्गुरु से उनके कक्ष में जाकर मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। सेना प्रमुख ने जगद्गुरु से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। उनको दोपहर बाद तक तुलसीपीठ में रुकना है। धर्मनगरी चित्रकूट में सेना प्रमुख के आगमन को देखते हुए सुरक्षा को लेकर यूपी-एमपी प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। सेना के जवान हर जगह निगरानी रख रहे है। तुलसीपीठ में मुख्य द्वार से ही अनावश्यक लोगों की इंट्री पर पाबंदी लगाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।