जनता की समस्याओं को सुलझाने में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं, सीएम योगी की अफसरों को दो टूक
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान आए करीब सौ फरियादियों से मुलाकात की। उन्होंने अफसरों से कहा कि जनता की समस्याओं को तुरंत सुलझाएं। हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने कहा कि हर पीड़ित की समस्या का समाधान होना चाहिए।

CM Yogi Adityaath in Gorakhpur: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान आए करीब सौ फरियादियों से मुलाकात की। उन्होंने लोगों की शिकायतें सुनने के बाद वहां मौजूद अफसरों से कहा कि जनता की समस्याओं को तुरंत सुलझाएं। जहां कार्रवाई की जरूरत है वहां देर नहीं होनी चाहिए। हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने कहा कि हर पीड़ित की समस्या का समाधान होना चाहिए।
गोरखपुर दौरे पर आए सीएम योगी ने अपनी परंपरागत दिनचर्या के तहत मंगलवार की सुबह कुछ वक्त गोशाला में भी गुजारा। वहां उन्होंने गोसेवा की और गोवंश को गुड़ खिलाया। बुढ़वा मंगल होने के कारण आज गोरखनाथ मंदिर में सुबह ही भक्तों की भारी भीड़ है। इस बीच सीएम योगी ने जनता दर्शन कार्यक्रम में आए फरियादियों की समस्याएं भी सुनीं। एक-एक फरियादी के पास जाकर उन्होंने खुद बात की। सीएम करीब 100 फरियादियों से मिले। इलाज के लिए आर्थिक सहायता मांगने वालों को आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार हरसंभव मदद करेगी। संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्रों पर शीघ्र कार्रवाई करने और इलाज से जुड़ी प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: नए साल में ताबड़तोड़ एनकाउंटर से सिहर उठे क्रिमिनल, योगी राज में मिट्टी में मिले इतने गुंडे
राजस्व और पुलिस से जुड़े मामलों में सीएम योगी ने निष्पक्षता सुनिश्चित करने और किसी के साथ अन्याय न होने की हिदायत दी। भूमिगत विवादों पर सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने कहा कि अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें: विशेष कक्ष में प्रायश्चित, फिर यज्ञ में आहुति; महाकुंभ में कठोर नियमों के बीच अनुष्ठान कर रहे श्रद्धालु
बुढ़वा मंगल पर मुस्तैद है पुलिस, रूट डायवर्जन लागू
गोरखनाथ मंदिर में बुढ़वा मंगल के दिन खिचड़ी मेले में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाल रखा है। वाच टावर से मेला क्षेत्र और परिसर की 24 घंटे निगरानी हो रही है। कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच बुढ़वा मंगल पर खिचड़ी चढ़ाई जा रही है। श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसके लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। वाहन निर्धारित स्थान पर खड़े हो रहे हैं। एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने बताया कि बुढ़वा मंगल पर महानगर क्षेत्र में वाहनों के संचालन मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है।