CM Yogi Adityanath previous government used to create mafia we have bid them farewell पिछली सरकार माफिया पैदा करती थी, हमने विदा कर दिया, प्रयागराज में बोले सीएम योगी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi Adityanath previous government used to create mafia we have bid them farewell

पिछली सरकार माफिया पैदा करती थी, हमने विदा कर दिया, प्रयागराज में बोले सीएम योगी

  • प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम में मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार प्रदेश में माफिया पैदा करती थी लेकिन हमने उत्तर प्रदेश से उसे विदा कर दिया।

Dinesh Rathour प्रयागराज, वार्ताThu, 3 April 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
पिछली सरकार माफिया पैदा करती थी, हमने विदा कर दिया, प्रयागराज में बोले सीएम योगी

प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम में मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार प्रदेश में माफिया पैदा करती थी लेकिन हमने उत्तर प्रदेश से उसे विदा कर दिया। निषादराज गुह्य की जयंती पर गुरूवार को मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर निषादराज के नगर श्रृंगवेरपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने गुरुवार को 580 करोड़ रुपये की 181 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनने के बाद प्रदेश में विकास की गति को देने के लिए धन की कोई कमी नहीं है। श्रृंगवेरपुर का अभी और विकास किया जाएगा। डबल इंजन की सरकार के दरवाजे विकास के लिए हमेशा खुले रहेंगे। धन की तंगी इसके रास्ते में आड़े नहीं आने पाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा पिछली सरकारें प्रदेश में माफिया पैदा करती थी लेकिन हमने उत्तर प्रदेश से उसे विदा कर दिया। माफिया राज समाप्त हो गया। पिछली सरकारें उत्तर प्रदेश को माफिया के हवाले कर रही थी। हर जिले में एक माफिया पैदा कर रही थी। अपराधियों का शासन चलता था लेकिन अब माफिया प्रदेश छोड़कर चले गए। उन्होंने बताया कि पिछली सरकार प्रयागराज की गरिमा को छिपाने का प्रयास करती थी। देश और दुनिया से करोड़ों लोग यहां आकर श्रद्धा से शीश नवाते थे लेकिन प्रयागराज की भूमि पर यहां के माफिया कब्जा करते जा रहे थे। यहां के अस्तत्वि के साथ खिलवाड़ करते थे। जो आवाज उठाता था, उसे मार दिया जाता था, अपहरण कर लिया जाता था, गायब कर दिया जाता था, लेकिन अब यह प्रदेश में नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के लिए वोट बैंक जरूरी था।