CM Yogi Operation Eleven ready for Amrit Snan know infallible security Maha Kumbh in points अमृत स्नान को लेकर सीएम योगी का ‘ऑपरेशन 11’ तैयार, प्वाइंट्स में समझें भीड़ नियंत्रण का प्लान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi Operation Eleven ready for Amrit Snan know infallible security Maha Kumbh in points

अमृत स्नान को लेकर सीएम योगी का ‘ऑपरेशन 11’ तैयार, प्वाइंट्स में समझें भीड़ नियंत्रण का प्लान

  • महाकुम्भ के आखिरी अमृत स्नान पर्व बसंत पंचमी पर भीड़ प्रबंधन का स्पेशल प्लान ऑपरेशन इलेवन तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश पर योजना बनाई गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से वन-वे रूट तैयार किया गया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, महाकुम्भ नगर, वरिष्ठ संवाददाताSun, 2 Feb 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
अमृत स्नान को लेकर सीएम योगी का ‘ऑपरेशन 11’ तैयार, प्वाइंट्स में समझें भीड़ नियंत्रण का प्लान

महाकुम्भ के आखिरी अमृत स्नान पर्व बसंत पंचमी पर भीड़ प्रबंधन का स्पेशल प्लान ऑपरेशन इलेवन तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश पर योजना बनाई गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से वन-वे रूट तैयार किया गया है। इसके अलावा पांटून पुलों पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न आने पाए, इसका भी विशेष इंतजाम किया गया है। विशेषकर त्रिवेणी के घाटों पर अत्यधिक दबाव रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाए गए हैं। जहां वरिष्ठ अधिकारी भी टीम के साथ तैनात रहेंगे। बैरिकेडिंग की संख्या भी बढ़ा दी गई है।

क्या है ऑपरेशन इलेवन

1. वन-वे रूट का सख्ती से होगा अमल

वसंत पंचमी के अमृत स्नान पर्व पर वन-वे रूट पर सख्त अमल किया जाएगा। श्रद्धालुओं के सुगम यातायात और अत्यधिक संख्या होने पर ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। अधिकतर पांटून पुलों पर आवागमन जारी रहेगा। साथ ही स्नान करने वाले घाटों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल व बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है।

2. हर प्रमुख क्षेत्र पर सुरक्षा व्यवस्था

न्यू यमुना ब्रिज पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। नैनी से संगम की ओर ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए एक अतिरिक्त राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में एक कंपनी पीएसी तैनात की गई है। इसके अलावा दो मोटरसाइकिल दस्ते लगातार गश्त करेंगे। यही नहीं, ब्रिज की साइड रेलिंग को सुदृढ़ किया गया है, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में लागू होगा क्राउड मैनेजमेंट प्लान, वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं होगा लागू

3. शास्त्री सेतु पर विशेष निगरानी

झूंसी से संगम की ओर ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए एक कंपनी पीएसी और एक राजपत्रित अधिकारी की विशेष रूप से तैनाती की गई है। साथ ही दो मोटरसाइकिल दस्ते सक्रिय गश्त में रहेंगे।

4. टीकरमाफी मोड़ पर भीड़ प्रबंधन

एक राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में सीएपीएफ की तैनाती की गई है। झूंसी की ओर से टीकरमाफी मोड़ आने वाली ट्रैफिक को कटका तिराहा, जिराफ चौराहा, छतनाग मोड़ व समुद्रकूप मोड़ से डायवर्ट किया जाएगा। श्रद्धालुओं के सुगम यातायात के लिए सड़क की डिवाइडर को समतल किया गया है।

5. फाफामऊ पुल व पांटून पुलों पर विशेष इंतजाम

फाफामऊ पुल व पांटून पुलों पर विशेष इंतजाम किया गया है। दो मोटरसाइकिल दस्तों से पुलिसकर्मी लगातार भ्रमण करेंगे। ट्रैफिक नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की एंट्री और एग्जिट के लिए पीएसी को तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं को बड़ी राहत, हर 15 मिनट पर मिलेगी बस

6. रेलवे स्टेशनों पर विशेष इंतजाम

झूंसी रेलवे स्टेशन पर विशेष व्यवस्था की गई है। यहां एक राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में पीएसी को लगाया गया है। एंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर मजबूत बैरिकेडिंग की गई है। रेलवे अधिकारियों से समन्वय कर ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जा रही है।

7. झूंसी क्षेत्र में बस संचालन की विशेष योजना

अस्थायी बस स्टेशन सरस्वती द्वार से गोरखपुर व वाराणसी के लिए बस संचालन के इंतजाम किए गए हैं। रात में पर्याप्त संख्या में रिजर्व बसें झूंसी में पार्क की जाएंगी। अंदावा से सरस्वती द्वार और सहसों के लिए शटल बसें संचालित होंगी। ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न होने पाए।

ये भी पढ़ें:बसंत पंचमी से पहले महाकुंभ में भीड़, अलर्ट पर प्रशासन; 41.90 लाख ने लगाई डुबकी

8. प्रयाग जंक्शन पर विशेष सुरक्षा

तीन पुलिस उपाधीक्षकों के नेतृत्व में पुलिस व दो कंपनी पीएसी तैनात की गई है। आईईआरटी फ्लाईओवर की तरफ से प्रयाग जंक्शन की ओर जाने वाली ट्रैफिक को रोकने के लिए युधिष्ठिर चौराहे पर मजबूत बैरिकेडिंग और पर्याप्त पुलिस बल का इंतजाम किया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में साइनेज की व्यवस्था की गई है।

9. जीटी जवाहर व हर्षवर्धन चौराहे पर भीड़ नियंत्रण

मेडिकल कॉलेज चौराहे और बालसन चौराहे पर डायवर्जन के लिए राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल व पीएसी की तैनाती की गई है। बालसन से बख्शी बांध होते हुए नागवासुकी क्षेत्र की ओर डायवर्जन रहेगा। स्टैनली रोड चौराहे से श्रद्धालुओं को लाजपत राय रोड से मंडलायुक्त कार्यालय तिराहे से भारत स्काउट होते हुए मजार चौराहे से दाहिने मोड़कर आईईआरटी पार्किंग के बगल से मेला क्षेत्र ले जाया जाएगा।

10. अतिरिक्त सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के विशेष उपाय

अंदावा और सहसों चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस और यातायात पुलिस की तैनाती की गई है। यहां नौ मोटरसाइकिल दस्ते लगातार निगरानी करेंगे। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्रेन की व्यवस्था की जा रही है।

11. अतिरिक्त फोर्स का प्रबंध

तृतीय अमृत स्नान पर्व के लिए दो कंपनी आरएएफ व तीन कंपनी पीएसी का अतिरिक्त प्रबंध किया गया है। संवेदनशील स्थानों पर राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी रहेगी। 56 क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) की तैनाती की गई है। प्रभावी पेट्रोलिंग के लिए 15 मोटरसाइकिल दस्ते तैनात किए गए हैं। प्रमुख चौराहों व डायवर्जन प्वाइंट्स के बैरियर पर सीएपीएफ और पीएसी का इंतजाम किया गया है।