CM Yogi s plane problem after took off made an emergency landing in Agra another plane was called सीएम योगी के प्लेन में उड़ते ही आई खराबी, आगरा में इमरजेंसी लैंडिंग, दूसरा विमान मंगाया, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi s plane problem after took off made an emergency landing in Agra another plane was called

सीएम योगी के प्लेन में उड़ते ही आई खराबी, आगरा में इमरजेंसी लैंडिंग, दूसरा विमान मंगाया

आगरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्लेन में वहां से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही खराबी आ गई। इससे पायलट ने प्लेन को खैरिया एयरपोर्ट की तरफ मोड़ लिया और सुरक्षित इमरजेंसी लैंड कराई। इसकी जानकारी मिलते ही अफसरों में हड़कंप मच गया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
सीएम योगी के प्लेन में उड़ते ही आई खराबी, आगरा में इमरजेंसी लैंडिंग, दूसरा विमान मंगाया

आगरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्लेन में वहां से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही खराबी आ गई। इससे पायलट ने प्लेन को खैरिया एयरपोर्ट की तरफ मोड़ लिया और सुरक्षित इमरजेंसी लैंड कराई। इसकी जानकारी मिलते ही अफसरों में हड़कंप मच गया। सीएम योगी को विदा कर एयरपोर्ट से लौट चुके अफसर दोबारा भागते हुए पहुंचे। प्लेन को ठीक करने के लिए इंजीनियरों को भी बुलाया गया। हालांकि खराबी दूर नहीं की जा सकी और सीएम योगी के लिए दूसरा प्लेन दिल्ली से मंगाया गया। करीब पौने दो घंटे तक एयरपोर्ट पर ही सीएम योगी प्लेन का इंतजार करते रहे। प्लेन के आने के बाद लखनऊ के लिए रवाना हुए।

बताया जाता है कि आगरा में कार्यक्रम खत्म होने के बाद शाम करीब 3.40 बजे सीएम योगी ने अपने चार्टर्ड प्लेन से उड़ान भरी थी। अभी विमान कुछ दूर ही गया था कि पायलट को तकनीकी खराबी समझ आई। उसने एटीसी से बातचीत की और प्लेन की 20 मिनट बाद ही प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस दौरान नीचे सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम कर लिए गए। इसकी सूचना आगरा से लेकर लखनऊ और दिल्ली तक पहुंची। दिल्ली से शाम 5.42 बजे दूसरा चार्टर प्लेन आगरा पहुंचा। इसके बाद सीएम उस प्लेन से लखनऊ के लिए रवाना हुए। इस दौरान लगभग पौने दो घंटे मुख्यमंत्री आगरा एयरपोर्ट के लाउंज में बैठे रहे।

ये भी पढ़ें:योगी की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर सीएम आवास में घुसी NSG, ऐसे हुआ मॉक ड्रिल

सीएम योगी के प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग की नौबत ऐसे समय आई है जब कुछ घंटे पहले ही लखनऊ में किसी भी तरह की इमरजेंसी से निबटने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर एनएसजी ने मॉक ड्रिल की। बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री के आवास पर एनएसजी ने एंबुलेंस और पुलिस टीम के साथ सुरक्षा का अभ्यास किया। इस बात की जांच की गई कि कभी सीएम योगी की तबीयत खराब होती है तो कितनी देर में उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया जा सकता है। इसके साथ ही और क्या-क्या सावधानियां बरती जा सकती हैं।