customer raped bakery manager and also took photo started blackmailing again बेकरी मैनेजर के साथ कस्‍टमर ने किया रेप, फोटो भी खींची; फिर करने लगा ब्‍लैकमेल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़customer raped bakery manager and also took photo started blackmailing again

बेकरी मैनेजर के साथ कस्‍टमर ने किया रेप, फोटो भी खींची; फिर करने लगा ब्‍लैकमेल

  • बेकरी की महिला मैनेजर के साथ एक कस्‍टमर ने रेप कर दिया। उस कस्‍टमर ने महिला मैनेजर की कुछ फोटो भी खींच ली। फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए वह महिला मैनेजर का यौन शोषण करने लगा। मैनेजर का आरोप है कि आरोपित ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे सम्पर्क किया था।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, लखनऊSat, 1 March 2025 07:58 AM
share Share
Follow Us on
बेकरी मैनेजर के साथ कस्‍टमर ने किया रेप, फोटो भी खींची; फिर करने लगा ब्‍लैकमेल

Rape and blackmailing: राजधानी लखनऊ की एक बेकरी की महिला मैनेजर के साथ एक कस्‍टमर ने रेप कर दिया। उस कस्‍टमर ने महिला मैनेजर की कुछ फोटो भी खींच ली। फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए वह महिला मैनेजर का यौन शोषण करने लगा। परेशान होकर मैनेजर ने उससे शादी करने के लिए कहा तो एक मंदिर में ले जाकर उसने मैनेजर की मांग भर दी। बाद में पता चला कि मांग भर कर शादी का झांसा देने वाला कस्‍टमर पहले से शादीशुदा है। उसके दो बच्‍चे भी हैं। यह जानकारी होने के बाद महिला मैनेजर के होश उड़ गए। उसने मंदिर में मांग भरने वाले अपने कथित पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

महिला मैनेजर का आरोप है कि आरोपित ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे सम्पर्क किया था। उसने नशीला पदार्थ खिला कर उसके साथ दुराचार किया। निलमथा निवासी महिला एक बेकरी की दुकान में मैनेजर थी। उसमें राहुल मिश्र अक्सर खरीदारी के लिए आता था। वर्ष 2018 में आरोपित ने महिला की अच्छी जगह नौकरी लगवाने की बात कही।

ये भी पढ़ें:नक्‍शा पास कराने को महीनों से दौड़ रहे थे बुजुर्ग, VC ने फटकारा; दौड़ पड़ी फाइल

सितंबर 2018 में राहुल ने नौकरी का इंटरव्यू कराने के बहाने से पीड़िता को एक फ्लैट में बुलाया। वहां नशीला पदार्थ देकर दुराचार किया और कुछ फोटो खींच ली, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर यौन शोषण करने लगा।

आरोपित की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने शादी करने का दबाव डाला। दिसंबर 2020 में वह महिला को रायबरेली शिवगढ़ स्थित एक मंदिर में ले गया, जहां मांग भर दी। इसके बाद भी आरोपित राहुल ने कई बार महिला को पीटा। एक दिन पता चला राहुल का एक मकान रकाबगंज कुण्डरी में है, जहां राहुल की पत्नी दो बच्चों के साथ रहती है। इससे विवाद बढ़ गया।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में अफसर की एसयूवी स्टार्ट करते ही धधक उठी, बाल-बाल बची जान

जान से मारने का प्रयास किसी तरह से बची युवती

आरोपित राहुल ने महिला के साथ मारपीट करते हुए तकिए से मुंह दबाने का प्रयास किया। किसी तरह से पीड़िता बच निकली। इसके बाद भी आरोपित पीछा करता रहा। 20 जनवरी 2025 को राहुल अचानक से युवती के घर पहुंचा। मारपीट करते हुए सादे कागज पर साइन करा कर भाग गया।