dead body of a woman was found in the room who has having a liquor party with husband and boyfriend पति और प्रेमी के साथ बंद कमरे में शराब पार्टी कर रही थी महिला, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि बेटी ने बुला ली पुलिस, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़dead body of a woman was found in the room who has having a liquor party with husband and boyfriend

पति और प्रेमी के साथ बंद कमरे में शराब पार्टी कर रही थी महिला, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि बेटी ने बुला ली पुलिस

झांसी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक महिला बंद कमरे पति और बॉयफ्रेंड के साथ पार्टी कर रही थी। इस दौरान किसी बात पर तीनों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद पति और प्रेमी ने मिलकर महिल की गला घोंटकर हत्या कर दी। चीखें सुनकर जब बेटी कमरे में पहुंची तो जमीन पर मृत पड़ी मां को देख दंग रह गई।

Pawan Kumar Sharma वार्ता, झांसीFri, 21 March 2025 02:32 PM
share Share
Follow Us on
पति और प्रेमी के साथ बंद कमरे में शराब पार्टी कर रही थी महिला, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि बेटी ने बुला ली पुलिस

यूपी के झांसी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक महिला, पति और उसका बॉयफ्रेंड ने शराब बंद कमरे में पी। इस दौरान किसी बात को लेकर तीनों में विवाद हो गया। जिसके बाद महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। घर में मौजूद महिला की 12 साल की बेटी चीखें सुनकर जब कमरे में गई तो मां जमीन पर मृ अवस्था में पड़ी मिली। घबराघकर उसने पड़ोसियों की मदद से पुलिस को मामले की जानकारी दी।

ये घटना कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मी गेट बाहर मोहल्ले का है। अधीक्षक-शहर (एसपी सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि संगीता अहिरवार का शव उनके घर में बेडरूम से बरामद किया गया। सूचना मिलने के बाद जिस समय पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में संगीता का पति रविंद्र अहिरवार और उसका प्रेमी दोनों ही मौजूद थे। मौके से शराब की बोतलें समेत अन्य वस्तुएं भी बरामद की गयी हैं। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उधर, जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर फील्ड यूनिट और अधिकारी पहुंचे और उन्होंने मौका मुआयना कर जरूरी साक्ष्य भी संकलित किये। रात में दोनों के ही नशे में होने के कारण कोई खास जानकारी मामले में नहीं मिल पायी लेकिन आज सुबह से फिर से दोनों से पूछताछ की जा रही है। एसपी सिटी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के शरीर पर चोटों के निशान पाये गये हैं।

ये भी पढ़ें:उन्नाव की तीन बहनों को मिली बड़ी कामयाबी, एक साथ बनीं यूपी पुलिस कांस्टेबल
ये भी पढ़ें:2 छात्राओं ने फोन कॉल सुनकर रची साजिश,जूतों में छिपी चाभी से उड़ाए लाखों के गहने
ये भी पढ़ें:खेत में मगरमच्छ देख किसानों के उड़े होश, बचने-बचाने के लिए JCB बुलानी पड़े

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि उसके साथ किसी तरह की जोर जबरदस्ती भी की गयी है। संगीता की हत्या को किस तरह से अंजाम दिया गया, इस बारे में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल दोनों युवकों को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।