ईंट भट्ठे पर बन रहा था मौत का सामान, व्हाट्सएप पर फोटो दिखाकर होती थी डील, पुलिस ने मारा छापा
बागपत कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने बागपत चमरावल रोड स्थित एक बंद पड़े ईंट भट्ठे पर छापा मारकर अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से एक पिस्टल, 19 तैयार और 19 अधबने तमंचे बरामद किए।

यूपी पुलिस को बागपत में बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने बागपत चमरावल रोड स्थित एक बंद पड़े ईंट भट्ठे पर छापा मारकर अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से एक पिस्टल, 19 तैयार और 19 अधबने तमंचे बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे तमंचों और पिस्टल की सप्लाई बागपत के साथ ही आसपास के जिलों में करते है। एसपी ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये के नकद इनाम से पुरस्कृत किया।
एसपी सूरज कुमार राय ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि बागपत कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम को चमरावल रोड पर एक बंद पड़े ईंट भट्ठे पर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली। जिसके बाद संयुक्त टीम ने ईंट भट्ठे पर छापेमारी की। छापेमारी के बाद पुलिस ने मौके से पांच आरोपियों सोहेल निवासी पांची, सिद्धार्थ निवासी राजपुर खामपुर, अंकुर निवासी हिलवाडी, अनुज निवासी बड़ौली ओर सुशील निवासी तितरौदा को हिरासत में लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने घटनास्थल से एक पिस्टल, 17 तैयार अवैध तमंचे .315 बोर, दो तैयार अवैध तमंचे .32 बोर, 19 अधबने तमंचे, तीन कारतूस, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए। एसपी ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के हवाले से बताया कि ये सभी लोग अवैध शस्त्र तैयार करने के बाद उनकी सप्लाई बागपत के साथ ही आसपास के जनपदों में किया करते थे।
एक लाख की पिस्टल, दस हजार का तमंचा
पकड़े गए बदमाश हथियारों की तस्करी सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहे थे। व्हाट्सएप पर फोटो और वीडियो भेजकर पार्टी को हथियार दिखाते हैं। इसके बाद हथियारों की डील होने पर उनकी सप्लाई करते थे। 3500 रुपये में यह एक तमंचा खरीदते थे और दस हजार रुपये तक में उसे बेचते थे। यहीं नहीं पिस्टल को 30 से 35 हजार में खरीदते थे और लाखों रुपये में उसे बेचते थे। पकड़े गए आरोपियों में से कई के खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमे दर्ज हो चुके है। आरोपियों से तमंचे और पिस्टल खरीदने वाले लोगों के नाम-पतों के बारे में पूछताछ की जा रही है। नाम-पते मिलने के बाद उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। एसपी ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये के नकद इनाम से पुरस्कृत किया है।