Death penalty for opposing Sanatan Bageshwar Baba Dhirendra Shastri s Hindu Rashtra plan punishment process सनातन के विरोध पर फांसी, बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र प्लान में कैसी दंड प्रकिया और प्रावधान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Death penalty for opposing Sanatan Bageshwar Baba Dhirendra Shastri s Hindu Rashtra plan punishment process

सनातन के विरोध पर फांसी, बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र प्लान में कैसी दंड प्रकिया और प्रावधान

बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री लगातार हिंदू राष्ट्र की मुहिम में जुटे हुए हैं। उन्होंने यूपी के मेरठ में आयोजित अपने दरबार में बताया कि हिंदू राष्ट्र बनने पर क्या क्या होगा। किस तरह के प्रावधान होंगे। कैसी दंड प्रक्रिया होगी।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 03:25 PM
share Share
Follow Us on
सनातन के विरोध पर फांसी, बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र प्लान में कैसी दंड प्रकिया और प्रावधान

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार हिंदू राष्ट्र की मुहिम को धार दे रहे हैं। जहां भी उनका दरबार लगता है हिंदू राष्ट्र को लेकर हुंकार भरी जाती है। पिछले तीन दिनों से धीरेंद्र शास्त्री यूपी के मेरठ में हनुमंत कथा का वाचन कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि देश जब हिंदू राष्ट्र बन जाएगा तो क्या-क्या होगा। उन्होंने कहा कि भारत के हिन्दू राष्ट्र बनने के बाद सनातन धर्म पर अंगुली उठाना बहुत ही निंदनीय कृत्य होगा। दंड की प्रक्रिया बदलेगी और फांसी की सजा मिलेगी। हिन्दू राष्ट्र में सबको रहने का अधिकार होगा, लेकिन जिस तरह से मुस्लिम देशों में प्राथमिकता मुस्लिम धर्म वालों को होती है, ठीक वैसे ही हिन्दू राष्ट्र में प्राथमिकता सनातियों को होगी। गोमाता को राष्ट्र माता का दर्जा होगा।

उन्होंने कहा कि देश संविधान, हनुमान और सनातन से चलेगा। एक मात्र सनातन धर्म तृतीय विश्व युद्ध से बचा सकता है। जो देश के टुकड़े चाहते हैं, उनसे सचेत रहना होगा। कहा कि गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा होगा। हिंदू राष्ट्र में जात-पात भेदभाव पर राजनीति नहीं होगी। हिन्दू राष्ट्र बनने के बाद कोई भी हिन्दू पर अंगुली नहीं उठा पाएगा।

ये भी पढ़ें:नीले ड्रम से सदमे में बहुत से पति, सौरभ हत्याकांड पर बोले बागेश्वर सरकार

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जिस प्रकार से दुबई और यूएई में कानून हैं, वहां मुस्लिम धर्म को प्राथमिकता होती है। उसी तरह हिन्दू राष्ट्र बनने पर यहां सभी धर्मों के लोगों को अपने धर्म और संस्कृति का पालन करने का अधिकार होगा, लेकिन हिन्दू राष्ट्र बनने पर सनातनियों को प्राथमिकता होगी। इसलिए हिन्दू राष्ट्र के लिए दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा निकाली जाएगी।

ये भी पढ़ें:ज्यादा शिक्षित होना… सौरभ हत्याकांड वाले मेरठ में क्या बोल गए बागेश्वर सरकार

बच्चे दो अच्छे फिर चच्ची के 30 क्यों

उन्होंने कहा कि भारत के तिरंगे का अपमान नहीं होगा। वंदे मातरम कहने से शर्माएंगे नहीं। हिंदुओं को जगाने के लिए दिल्ली से वृंदावन की दूसरी यात्रा करूंगा। सरकार नारा दे रही है बच्चे दो अच्छे फिर चच्ची के 30 बच्चे क्यों? उन्होंने कहा कि हिन्दुओं के बच्चों की क्वांटिटी भले कम हो बच्चों की क्वालिटी अच्छी हो। बच्चे चार हों लेकिन कट्टर हिंदू होने चाहिए। इंसानों में इंसानियत आए, इसके लिए क्रांति करेंगे।

राष्ट्रवाद का पाठ हो

उन्होंने कहा कि भारत को बचाने के लिए हिन्दुओं को जागना होगा। देश को तोड़ने के बजाए देश को जोड़ने, जात-पात से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद का पाठ होना चाहिए। एक हाथ में संविधान और एक हाथ में गीता और कुरआन होनी चाहिए। इस देश में औरंगजेब और बाबर महान नहीं हो सकता। इस देश में छत्रपति शिवाजी महान हो, इस बात की क्रांति होनी चाहिए। देश शास्त्र और संविधान से चलेगा।