पिकअप चालक को पीटकर 10 हजार छीनने का आरोप
Deoria News - रामपुर कारखाना के रुस्तमपुर गांव में रामदौड़ प्रसाद ने पुलिस को तहरीर दी है कि 12 अप्रैल को पिकअप से जाते समय उन्हें पेशाब करने के लिए गाड़ी से उतरना पड़ा। इस दौरान कुछ लोगों ने जातिसूचक शब्दों का...

रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव निवासी रामदौड़ प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि वह अनुसूचित जाति के हैं। 12 अप्रैल की रात 8:45 बजे के लगभग पिकअप से डुमरी चौराहे के तरफ जा रहे थे। अभी पांडेय चक डुमरी रोड पर हार्डवेयर प्लाई की दुकान के सामने पहुंचे थे कि उन्हें लघुशंका लगा और गाड़ी से उतरकर कर पेशाब करने लगे।
इसी बीच वहां पर मौजूद रामपुर कारखाना के कुछ लोग उन्हें जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली देने लगे और मारने पीटने लगे । यह देख कर बीच बचाव करने पहुंचे विनोद एवं रुस्तमपुर के रहने वाले पिकअप चालक अभिषेक मिश्रा को भी हाथ में पहने कड़ा से मारपीट करके घायल कर दिया । जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक अभिषेक मिश्रा के पाकेट से आरोपितों ने दस हजार छीन कर फरार हो गए। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।