Police Prepare to Seize Assets of Two Accused in 1 15 Crore Embezzlement Case 1.15 करोड़ हड़पने के आरोपियों पर होगी कुर्की की कार्रवाई, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsPolice Prepare to Seize Assets of Two Accused in 1 15 Crore Embezzlement Case

1.15 करोड़ हड़पने के आरोपियों पर होगी कुर्की की कार्रवाई

Deoria News - देवरिया में गबन के मामले में फरार दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस कुर्की की तैयारी कर रही है। कोर्ट ने 82 की कार्रवाई का आदेश दिया है। मोहन गुप्ता ने 2023 में दोनों पर एक करोड़ पंद्रह लाख रुपये हड़पने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 15 May 2025 11:57 AM
share Share
Follow Us on
1.15 करोड़ हड़पने के आरोपियों पर होगी कुर्की की कार्रवाई

देवरिया, निज संवाददाता। गबन के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों के विरूद्ध पुलिस कुर्की करने की तैयारी कर रही है। कोर्ट ने कुर्की का नोटिस चस्पा करने के लिए 82 की कार्रवाई का आदेश दिया है। दोनों के खिलाफ एक व्यक्ति ने एक करोड़ पन्द्रह लाख रूपये हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है। शहर के निवासी मोहन गुप्ता ने वर्ष 2023 में विजेन्द्र यादव पुत्र रूदल यादव निवासी देउबारी, थाना बरहज व भरत यादव पुत्र देव नरायण यादव निवासी जोकहां खास, थाना सुरौली पर एक करोड़ पन्द्रह लाख रूपये हड़पने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने दोनों के विरूद्ध गबन समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

दोनों आरोपियों के न्यायालय में हाजिर न होने पर न्यायालय ने 16 अप्रैल 2024 को उनके विरूद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश देने लगी, लेकिन उनके द्वारा बार-बार जगह परिवर्तित करने के कारण पुलिस को सफलता नही मिली सकी। अब पुलिस उनके विरूद्ध कुर्की की तैयारी कर रही है, पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है, जिस पर कोर्ट ने पुलिस को दोनों के विरूद्ध 82 की कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।