हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में आठवां स्थान हासिल करने वाली प्रीति बनेंगी आईएएस
Deoria News - प्रीति कुशवाहा ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया है। वह आईएएस बनना चाहती हैं और गणित विषय से इंटर की पढ़ाई करना चाहती हैं। प्रीति का परिवार संयुक्त है, और उनकी सफलता का...
देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में आठवां स्थान हासिल करने वाली प्रीति कुशवाहा आईएएस बनना चाहती हैं। उन्होंने श्री अनंत इंटर कालेज सतरांव से पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और परिजनों को दिया है। प्रीति इंटर की पढ़ाई गणित विषय से करना चाहती हैं। इसके बाद ग्रेजुएशन करने के बाद आईएएस बनना चाहती हैं। कुंवरगढ़ डेहरी निवासी प्रीति के पिता रविंद्र कुशवाहा खुखुन्दू में बीज की दुकान चलाते हैं। माता गृहिणी हैं। घर में दो चाचा और चाची हैं। संयुक्त परिवार में रहने हुए प्रीति ने हाईस्कूल में शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए जिला टाप करने के साथ ही प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया है। प्रीति का कहना है कि पढ़ने की प्रेरणा अपने भाई विकास से मिली। वह लखनऊ में कम्प्यूटर साइंस में बीटेक कर रहे हैं। वहीं दीदी रंजना कुशवाहा बीएससी नर्सिंग में प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। प्रीति की सफलता पर माता इसरावती देवी, चाचा मंटू कुशवाहा, उपेंद्र कुशवाहा, चाची मीना देवी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।