Tragic Accident Claims Life of 48-Year-Old Krishna Patel in Panipat पानीपत में दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTragic Accident Claims Life of 48-Year-Old Krishna Patel in Panipat

पानीपत में दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत

Deoria News - पानीपत में ड्यूटी के लिए जाते समय कृष्णा पटेल की दुर्घटना में मौत हो गई। 48 वर्षीय कृष्णा अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। 15 मार्च को एक बाइक ने उन्हें ठोकर मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 27 March 2025 05:37 AM
share Share
Follow Us on
पानीपत में दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत

खुखुन्दू, हिन्दुस्तान संवाद। ड्यूटी के लिए जाते समय पानीपत में दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत हो गई। बुधवार की शाम शव पहुंचते ही घर पर मातम छा गया। थाना क्षेत्र के परसिया भंडारी गांव निवासी कृष्णा पटेल उम्र 48 वर्ष पुत्र स्व राम अवतार पटेल अपनी आठ बहनों के इकलौते भाई थे। वह अपनी पत्नी सरस्वती देवी के साथ पानीपत में रहते थे। वहां पर वह कंपनी में प्राइवेट नौकरी करते थे । 15 मार्च की सुबह नौ बजे ड्यूटी पर जाते समय पीछे से एक बाइक ने ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज पानीपत में हो रहा था। हालत में सुधार न होने पर परिजन वहां से उन्हें दिल्ली लेकर गए। दिल्ली में भी स्थिति में संतोषजनक सुधार न होने पर चिकित्सकों की सलाह पर परिजन उन्हें वेंटीलेटर के सहारे घर के आस-पास गोरखपुर इलाज करने के लिए लेकर चल दिए। गोरखपुर पहुंचने पर इलाज के दौरान चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घर पर उनके दो बच्चे अनुराग 21 वर्ष, अमन 18 वर्ष एवं माता चिंता देवी रहती है। पिता की मौत बहुत पहले हो चुकी है। शव पहुंचते ही घर में मातम छा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।