प्रयागराज में डबल मर्डरः वायु सेना इंजीनियर के बाद FCI के पूर्व अफसर की हत्या, पत्नी को भी मार डाला
प्रयागराज में सोमवार को एफसीआई के सेवानिवृत अफसर और उनकी पत्नी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। आशंका है कि लूटपाट के लिए वारदात को अंजाम दिया गया है। कमरे के अंदर शव मिले और सामान बिखरे थे। सीसीटीवी में एक संदिग्ध दिखा है।

प्रयागराज में वायुसेना इंजीनियर की हत्या की जांच के लिए एसआईटी लगी हुई है। इस बीच सोमवार को एफसीआई के सेवानिवृत्त अधिकारी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। अफसर के साथ ही उनकी पत्नी को भी मार दिया गया है। दोनों को किसी धारदार हथियार से निर्मम तरीके से मारा गया है। घटना नैनी के एडीए कॉलोनी में दिनदहाड़े हुई है। एफसीआई के सेवानिवृत्त अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव का शव कमरे के अंदर मिला, जबकि उनकी पत्नी मीना श्रीवास्तव घायल पड़ी थीं। अस्पताल में उनकी मौत हो गई। कमरे के अंदर टूटी आलमारी व बिखरे सामान से लूटपाट की आशंका है। हत्या व लूट के बाद आरोपी मुख्य गेट पर ताला लगाकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
मूलरूप से मिर्जापुर जिले के चुनार के रहने वाले 65 वर्षीय अरुण कुमार श्रीवास्तव लगभग चार साल पहले एफसीआई नैनी से सेवानिवृत्त हुए थे। वे नैनी के एडीए कॉलोनी में मकान बनाकर पत्नी 60 वर्षीय मीना श्रीवास्तव के साथ रहते थे। उनका बेटा मनीष रीवा मध्य प्रदेश में एसबीआई में नौकरी करता है, जबकि तीनों बेटियों की शादी हो चुकी हैं। मकान के भूतल में हाईस्कूल का एक छात्र पीजी के रूप में रहता है।
शाम लगभग चार बजे छात्र जब सोकर उठा तो घटना की जानकारी हुई। मौके पर एडीसीपी एन कोलांची, डीसीपी यमुनानगर विवेकचंद्र यादव समेत पुलिस, डॉग स्क्वायड व फॉरेसिंक टीम पहुंची। मकान के प्रथम तल पर एक कमरे के अंदर अरुण श्रीवास्तव का खून से लथपथ शव मिला, जबकि दूसरे कमरे में बेहोशी की हालात में घायल मीना श्रीवास्तव मिली।
पुलिस ने एसआरएन अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डीसीपी विवेकचंद्र यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति मकान के अंदर जाते और एक घंटे बाद बाहर निकलते दिखा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार मामले का खुलासा किया जाएगा।
सिर, सीने, गर्दन और कंधे पर सात घाव
एफसीआई अफसर औऱ उनकी पत्नी की बेहद नृशंस तरीके से हत्या की गई है। अरुण श्रीवास्तव के सिर, सीने, गर्दन, और कंधे पर 7 घाव मिले हैं। उनके सिर पर कई जगह किसी भारी चीज से हमला करने के निशान हैं। मीना श्रीवास्तव के सिर पर भी काफी चोट है। एक घाव तो ऐसा है, जिसे देखकर लगता है कि कोई बहुत भारी चीज उनके सिर पर मारी गई है। इससे सिर में गड्ढा हो गया है। उनके सिर में 4 और गर्दन पर एक बार हमले के निशान हैं। इसके अलावा पैर-हाथ पर छिलने के भी कई निशान हैं।