अक्षय तृतीया पर बाजार सजकर तैयार, -इलेक्ट्रानिक्स और व्हीकल्स बाजार में बढ़ी रौनक
Rampur News - अक्षय तृतीया के अवसर पर बाजार सजकर तैयार हैं। सर्राफा, इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहन बाजार में खरीदारी का जोर रहेगा। इस बार सोने की कीमतें एक लाख पार हो गई हैं, जिससे खरीदारी में कमी आ सकती है, लेकिन त्यौहार...

अक्षय तृतीया को लेकर बाजार सजकर तैयार हैं। सर्राफा बाजार, इलेक्ट्रोनिक्स, व्हीकल बाजार में कारोबारी बूम की उम्मीद जता रहे हैं। इस बार अक्षय तृतीया पर अबुक्ष महुर्त बन रहा है। इसीलिए शहनाइयां भी खूब बजेंगी और मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिले भर में अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि इस बार अक्षय तृतीया पर शोभन योग, लक्ष्मी नारायण, गजकेसरी और सर्वार्थ सिद्धि योग में होने से खरीदी वस्तुएं अति फलदायी होगी। इस दिन भगवान विष्णु और राधा रानी का पूजन किया जाता है। अक्षय तृतीया पर सोना चांदी की खरीदारी करना शुभ होता है। इस दिन शादियों की धूम रहेगी तो वहीं मकान, गाड़ी खरीदारी के लिए एडवांस बुकिंग होगी। हालांकि इस बार सोने के दामों में उछाल आया है और सोने की कीमत एक लाख पार हो चुकी है। ऐसे में अक्षय तृतीया के मौके पर सर्राफा बाजार पर कम भीड़ रहने का अनुमान है। हालांकि व्यापारी अपनी तैयारियों को पहले से पूरा करके बैठे हैं और उन्होंने ग्राहक के आने का बेसब्री से इंतजार है।
अक्षय तृतीया के मौके पर पूरी तैयारियां कर ली हैं। ग्राहकों की पसंद के हिसाब से ज्वैलरी को तैयार कराया गया है। लेकिन सोने की कीमतों में आए उछाल से बाजार में मंदी का दौर आ गया है।
-पारस रस्तोगी।
सोने का भाव बड़ने से कारोबार पर फर्क पड़ सकता है। सोने के रेट बड़ने से लोगो में सोने की खरीदारी को लेकर उत्साह कम है। हालांकि त्यौहार पर लोगों के खरीदारी करने की पूरी उम्मीद है।
-संजय पाठक, जिलाध्यक्ष साहूकारा सराफा कमेटी
बाजार अभी सही चल रहा है। गर्मी में लोग पंखे, कूलर की खरीदारी को पहुंच रहे है। अक्षय तृतीया पर करोबार में बृदृी होने की पूरी उम्मीद है।
-मिथुन
अक्षय तृतीया पर हर साल बाजार अच्छा ही रहता है। इस बार भी बाजार में उछाल आने की उम्मीद है। लोग खरीदारी को पहुंच रहे हैं। बाजार में मंहगाई का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है।
-उबैद
अक्षय तृतीया पर हर बार सोने की खरीदारी की जाती है। मगर इस बार सोने की कीमतों ने आसमान छू लिया है। अबकी बार सोने की खरीदारी करने के लिए बहुत सोचना पड़ रहा है।
रचना
एक तो महंगाई ने वेसे ही कमर तोड़ रखी है। उपर से सोने की कीमतों में आए उछाल से खरीदारी करने में बहुत दिक्कतों का सामना पड़ रहा है। अब सिर्फ जरुरत के अनुसार ही सोने की खरीदारी की जा रही है।
चांदनी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।