Brutal Murder of Woman in Awagarh Heavy Object Used in Attack भारी वस्तु से सिर में हमला कर की गई थी महिला की हत्या , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsBrutal Murder of Woman in Awagarh Heavy Object Used in Attack

भारी वस्तु से सिर में हमला कर की गई थी महिला की हत्या

Etah News - एटा, हिन्दुस्तान संवाद। भारी वस्तु से महिला के सिर में हमला कर हत्या की गई थी। सिर में जिस तरह से गहरी चोट आई है उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है। चर्च

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 9 Dec 2024 12:07 AM
share Share
Follow Us on
भारी वस्तु से सिर में हमला कर की गई थी महिला की हत्या

भारी वस्तु से महिला के सिर में हमला कर हत्या की गई थी। सिर में जिस तरह से गहरी चोट आई है उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है। चर्चा यह भी है कि महिला के पीछे से हमला किया है जिससे उसकी काफी गंभीर है। जिससे महिला की मौत हुई है। बता दें कि थाना अवागढ़ के गांव नगला रूनी निवासी निर्देश (45) पत्नी अनिल कुमार शुक्रवार सुबह पशुओं को चारा डालने गई थी। चारा डालने के बाद लौटते समय अज्ञात आरोपी ने महिला हत्या कर दी और मौके से भाग गया। घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी अवागढ पुलिस अभी तक आरोपी का पता नहीं लगा पाई है। बताया जा रहा है कि गांव नगला रूनी मजरा है और यहां पर कुछ घर ही बने हुए है। महिला की हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं है। अवागढ़ पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिस तरह से सिर में चोट आई है उससे आशंका जताई जा रही है कि सिर में भारी वस्तु मारी गई है। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।